Samosa Grilled Sandwich Recipe: स्कूल के बच्चों का लंचबॉक्स जब टेस्टी हो जो खाना कभी घर वापस नहीं लौटता. सैंडविच उनका फेवरेट होता है. अगर आप हेल्दी सैंडविच बनाएं तो बच्चे शौक से खाएंगे. आज हम आपको समोसा ग्रिल्ड सैंडविच के बारे में बताएंगे. यह खाने में बहुत टेस्टी लगता है. इसका स्वाद बिल्कुल समोसे जैस लगता है. इस नई रेसिपी को अपने फूड डायरी में डाल लें.
रेसिपी के लिए सामाग्री
आलू -2-3
तेल
जीरा
हरी मिर्च-2-3
हल्दी पाउडर
एक कटोरी हरी मटर/ फ्रोजन मटर
धनिए की पत्तियां
ब्रेड स्लाइस
चाट मसाला
2 पनीर स्लाइस
मक्खन
थोड़ा चीज़
यह भी पढ़ें: कभी चखा है कोरियन सॉस? ये हैं टॉप 4 नाम, हर फूड में टेस्ट को करते हैं इंजेक्ट
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-samosa-grilled-sandwich-recipe-for-school-lunch-box-know-how-to-make-tasty-8620160.html