chilli pakoda recipe: बरसात का मौसम आते ही चाय के साथ गरमा-गरम पकौड़ों की यादें ताज़ा हो जाती हैं. ऐसे में अगर आपको कुछ चटपटा और मसालेदार खाने का मन हो, तो ये स्पेशल मिर्च पकौड़ा आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. तीखी हरी मिर्च और बेसन का यह पकौड़ा न सिर्फ चाय के साथ जायका बढ़ाने का काम करेगा, बल्कि बारिश के मजे को दोगुना भी कर देगा. तो आइए, इस मानसून को खास बनाने के लिए मिर्च पकौड़ा की यह खास रेसिपी ट्राई करें.
बरसात में इस तरह बनाएं मिर्च पकोड़ा
सामग्री:
मिर्च: 250 ग्राम
नमक: स्वादानुसार
नींबू: एक
तेल: तलने के लिए
बेसन: एक कप
हल्दी: आधा चम्मच
बेकिंग सोडा: आधा चम्मच
हींग: आधा चम्मच
पानी: एक कप
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-chilli-pakoda-at-home-try-this-rainy-season-snacks-enjoy-monsoon-with-this-special-homemade-spicy-recipe-with-tea-8590059.html