Tuesday, September 17, 2024
28 C
Surat

बियर कॉफी और व्हिस्की चाय! शराब की तरह है यहां चाय और कॉफी के नाम, चकरा जाएंगे नाम सुनकर


अल्मोड़ा: अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं और आप अल्मोड़ा में कॉफी की दुकान ढूंढ रहे हैं, तो यहां एक ऐसी भी दुकान है, जहां पर एक नहीं बल्कि 8 प्रकार की अलग-अलग कॉफी दी जाती है. अल्मोड़ा के पशु चिकित्सालय के पास स्थित यह चाय कॉफी कैफे बहुत ही मशहूर है. यहां आपको विभिन्न तरीके की कॉफी पीने को आसानी से मिल जाएगी.

कुल्हड़ कॉफी है मशहूर
इस चाय कॉफी कैफे की खास बात तो ये है कि यहां की कॉफी कुल्हड़ में दी जाती है. इसके अलावा लोगों को कप में भी कॉफी पिलाई जाती है. जिसको पीने के लिए काफी भीड़ लगी रहती है. यहां चाय कॉफी कैफे में आपको हॉट कॉफी, चॉकलेट, स्ट्रांग, बियर, व्हिस्की, रम, जैक डेनियल, वोडका कॉफी भी आसानी से मिल जाएगाी.

चॉकलेट काफी की है अधिक मांग
स्थानीय निवासी गर्विता ने बताया कि यहां डेढ़ साल से वह आ रही हैं और उन्हें चॉकलेट काफी और स्ट्रांग काफी बेहद पसंद है. उन्होंने बताया कि उन्हें यहां की कॉफी का टेस्ट सबसे अच्छा लगता है, जिसको पीने के लिए वह अक्सर आती रहती हैं. इसके अलावा खास बात यह है कि यहां पर काफी को कुल्हड़ में दिया जाता है, जिसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है.

कैफे आने वाली कस्टमर ने बताया
वहीं, ग्राहक त्रिभुवन पांगती ने बताया कि वह लगभग 6-7 महीने से यहां पर आ रही हैं. यहां पर आपको विभिन्न तरीके की कॉफी पीने के लिए मिल जाती है. पर उन्हें सबसे ज्यादा चॉकलेट काफी पसंद आई है. इस कैफे में कॉफी के प्राइस सबसे अच्छे हैं. अन्य जगह की अपेक्षा यहां की काफी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आई है. पहले वह कुल्हड़ में कॉफी पीना पसंद करती थी. पर आजकल वह कप में कॉफी पी रही हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर साफ सफाई का भी विशेष कर ध्यान दिया जाता है, जो उन्हें काफी पसंद आया है.

यहां बनती हैं 8 प्रकार की कॉफी
वहीं, दुकानदार राकेश देवड़ी ने बताया कि 3 साल पहले उन्होंने इस कॉन्सेप्ट के ऊपर काम किया था, जो लोगों को काफी पसंद आया है. वर्तमान में 8 प्रकार की कॉफी दी जाती है, जिसमें नॉर्मल कॉफी के अलावा फ्लेवर वाली कॉफी लोगों को दी जाती है. आजकल के समय में लोगों को अलग-अलग वैरायटी चाहिए. इसके लिए उन्होंने मिक्सअप करके लोगों को कॉफी पिला रहे हैं. यह भी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

यहां पर यूथ के अलावा गवर्नमेंट सेक्टर के लोग भी काफी  पीनेआते हैं. बियर, व्हिस्की, रम, जैक डेनियल, वोडका कॉफी नॉन अल्कोहलिक होती है, जिसका फ्लेवर इसमें मिलाया जाता है जिसको लोग पीते भी हैं और इनकी तारीफ भी करते हैं.

NOTE: चाय कॉफी कैफे में बनने वाली अलग-अलग प्रकार की कॉफी के प्राइस भी अलग-अलग हैं.  जहां 20 की स्मॉल काफी, 40 की मीडियम और लार्ज 70 रुपए में भी काफी दी जाती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-shops-of-tea-coffee-cafe-news-food-whiskey-beer-liquor-shop-in-almora-8635321.html

Hot this week

पितृ पक्ष में पितरों के लिए नहीं करते तर्पण, नहीं तो जीवनभर रहेगी तकलीफ

Pitru Paksha 2024: ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ...

प्रोटीन पाउडर का बाप है ये पौष्टिक अनाज, ऑनलाइन बिक रहा 700 रुपए किलो

केंद्र सरकार चतुर्थ कृषि रोड मैप में मोटे...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img