महाराजगंज: जिले के मिठौरा बाजार में एक अलग तरह की मिठाई मिलती है. इस मिठाई का नाम है रामकटोरी, जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है. जिले के अन्य जगहों पर रामकटोरी नहीं मिलती है, सिर्फ मिठौरा में रामकटोरी मिठाई मिलती है. दुकान पर पहुंचने पर ग्राहकों को देखकर ही रामकटोरी मिठाई की लोकप्रियता देखी जा सकती है.
सिर्फ पंद्रह रुपए में मिलती है ये खास मिठाई
रामकटोरी मिठाई के कीमत की बात करें तो सिर्फ ₹15 की कीमत में यह मिलती है. इतनी कम कीमत में इस तरह की मिठाई लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. दुकानदार से पूछने पर उन्होंने बताया कि जिले में एक नई तरह की मिठाई बनाने की उनकी इच्छा थी, जो अब पूरी हो चुकी है. जिस दिन से रामकटोरी बनना शुरू हुआ है, उसी दिन से ही इसके लिए ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है.
ये है कम कीमत में स्वादिष्ट मिठाई
रामकटोरी के नाम से यह दुकान पूरे क्षेत्र में फेमस है. दूर-दूर से लोग रामकटोरी का स्वाद चखने आते हैं और पैक करा कर घर भी ले जाते हैं. कम कीमत में स्वादिष्ट मिठाई होने की वजह से भी ग्राहकों को यह काफी पसंद आती है.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 16:49 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ramkatori-sweet-made-in-mithora-tastes-amazing-8589814.html