भरतपुर. खाने-पीने का लोकल टेस्ट हर किसी को पसंद आता है. क्योंकि यह सिर्फ लोकल टेस्ट लोकल गिनी चुनी हुई दुकानों पर ही देखने के लिए मिलता है.आज हम आपको ऐसी ही एक लोकल दुकान के बारे में बता रहे हैं.जो की कई सालों से भरतपुर के लोगों के लिए छोले भटूरे का स्वाद चखा रहे है.इन छोले भटूरे का स्वाद हर किसी को पसंद आता है. हम बात कर रहे है.उत्तर प्रदेश से आए दो भाइयों की जिन्होंने भरतपुर में कई सालो पहले छोले भटूरे का स्टार्टअप शुरू किया था
लेकिन आज उनकी यह छोले भटूरे पुरे भरतपुर सहित भरतपुर के आसपास के क्षेत्र में काफी मशहूर हैं.उनके यह छोले भटूरे खाने में काफी स्वादिष्ट और लाजवाब होते हैं.यह दो भाई मात्र ₹30 में दो भटूरे छोले की सब्जी और आलू की सूखी सब्जी के साथ अचार सलाद मिर्ची साथ में देते हैं. इनके छोले भटूरे खाने के लिए पूरे काफ़ी लोग आते है.इन के छोले भटूरे भरतपुर सहित आसपास क्षेत्र में काफी मशहूर हैं.
खाने में काफी टेस्टी होते है
छोले भटूरे बनाने वाले भोला ने Bharat.one को बताया कि वह 4 साल पहले अपने पिताजी के साथ भरतपुर आए उसके बाद उन्होंने यहां पर अपने छोले भटूरे का काम शुरू और धीरे-धीरे उनके छोले भटूरे भरतपुर सहित आसपास के क्षेत्र में मशहूर हो गए और लोग इन के छोले भटूरे खाने के लिए आने लगे भोला बताते हैं.कि हमारे यह छोले भटूरे खाने में काफी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी टेस्ट और लाजवाब होते हैं.
हम मात्र ₹30 में लोगों को स्वादिष्ट और शुद्ध छोले भटूरे के साथ कई और आइटम भी देते हैं, जैसे आलू की सूखी सब्जी, अचार, सलाद, और हरी मिर्च. भोला बताते हैं कि उनके छोले भटूरे खाने में काफी टेस्टी और लाजवाब होते हैं. उनकी यह दुकान सुबह 5:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक लगती है.
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 08:48 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-everyone-is-crazy-about-chole-bhature-of-this-shop-in-bharatpur-you-get-double-the-taste-in-30-rupees-8548123.html