Friday, February 7, 2025
19 C
Surat

महंगाई में भी कुछ सस्ता है, यहां मिलता है घी में बना स्वादिष्ट खाना, थाली का दाम सुनकर रह जाएंगे हैरान


मधुबनी. हर तरफ हाय तौबा है महंगाई बढ़ गयी. महंगाई बढ़ गयी. सब्जी- फल हों या खान-पान का अन्य सामान या फिर ओढ़ने पहनने की चीज. सबके दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन महंगाई के इस दौर में भी कहीं कुछ सस्ता है जो राहत दे रहा है. ऐसी है बिहार के मधुबनी में खाने की एक दुकान जहां बहुत कम दाम में भरपेट स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं.

मधुबनी के स्टेशन रोड पर स्थित गुप्ता होटल पराठा के साथ साथ थालियों के लिए भी काफी मशहूर है. यहां 6 पीस रोटी, घी में बनी दाल, सब्जी, अचार, पापड़ और सलाद दिया जाता है वो भी बहुत कम दाम पर. शॉप के प्रोपराइटर के मुताबिक यह दुकान पिछले 6 साल से है. रोजाना यहां खाने वाले लोगों की भीड़ रहती है.

49 रुपए में थाली
अब हम आपको इस पौष्टिक और स्वादिष्ट थाली का दाम बताते हैं. ये थाली सिर्फ 49 रुपए में मिलती है. होटल के मालिक मनीष गुप्ता बताते हैं यहां पर मात्र ₹49 में भरपेट थाली मिलती है. इसमें चावल, दाल, सब्जी, साग, नींबू, अचार, सलाद और भुजिया,पापड़ मिलता है. साथ में 6 रोटी. कोई भी यहां आकर भरपेट खाना खा सकता है .इसके अलावा हमारे यहां पराठा भी मिलता है जो काफी प्रसिद्ध है.

सुबह से देर रात तक खुली रहती है दुकान
होटल के मालिक मनीष गुप्ता बताते हैं उनकी दुकान सुबह ही खुल जाती है. सुबह नाश्ता दिया जाता है. उसके बाद सुबह 9:00 से रात 1 बजे तक लगातार यहां खाना मिलता है. अच्छी क्वालिटी और कम दाम के कारण इनकम भी अच्छी हो जाती है. दुकान पर चार कर्मचारियों का स्टाफ भी है. दुकान पर दिनभर भीड़ रहती है. इसमें बैचलर, मजदूर और छात्रों की संख्या काफी रहती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/bihar/madhubani-get-delicious-food-made-of-ghee-you-will-be-surprised-to-know-the-price-of-the-plate-8544994.html

Hot this week

रामायण के इंजीनियर नल और नील: रामसेतु निर्माण की कहानी

Last Updated:February 06, 2025, 13:03 ISTRamayan: भगवान राम...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img