Tuesday, September 10, 2024
28 C
Surat

यहां एक दो नहीं बल्कि 30 तरह के मिलते हैं पान, शौकीनों की लगती है लंबी लाइन


सोलापुर : कई सारे लोग खाना खाने के बाद पान खाना पसंद करते हैं. कुछ लोग तो लगभग रोज पान खाने के शौकीन होते हैं. पान खाने का शौक रखने वाले लोगों के लिए बाजार में कई तरह के पान मिलते हैं. इसी तरह सोलापुर के मीनाक्षी पान शॉप पर आपको एक दो नहीं बल्कि 30 तरह के पान का स्वाद चखने को मिल जाएगा. सोलापुर के भवानी पेठ में अनिल की पान की दुकान है, आइए जानते हैं अनिल के दुकान की क्या खासियत है.

दुकान में मिलती है 30 तरह की पान की पत्तियां
हमारे पास बाजार में कई तरह के पान उपलब्ध हैं जैसे चॉकलेट पान, कुल्फी पान, आइस पान, मसाला पान. दुकान में करीब 30 तरह की पत्तियां उपलब्ध हैं. इस दुकान में 15 रुपये से लेकर 60 रुपये तक का पान मिलता है. बच्चों के लिए चॉकलेट पान, युवाओं के लिए मसाला पान जैसे पत्तों का उम्र के अनुसार वर्गीकरण यहां देखा जा सकता है. खास मीनाक्षी स्पेशल पान खाने के लिए सोलापुर के अशोक चौक, सात रास्ता, रेलवे लाइन, जूना विद्या घरकुल, अक्कलकोट रोड से लोग आते हैं.

लाखों में है आमदनी
अनिल पाटिल ने तंबाकू मुक्त पान की दुकान शुरू की है. कई लोग पत्तियां खाकर सड़क पर कहीं भी थूक देते हैं. ये लोग इलाके को गंदा कर देते हैं. पृष्ठ छवि पर दाग लगा देता है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए मीनाक्षी पान दुकान कोई भी तंबाकू उत्पाद नहीं बेचती है. प्रति माह 22 से 25 हजार रुपए की आय. पाटिल के मुताबिक, इस पत्ते के कारोबार से सालाना 3 से 4 लाख की आमदनी हो जाती है.

FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 13:53 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-solapur-meenakshi-shop-sells-30-types-of-tobacco-free-paan-8609074.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img