Wednesday, April 23, 2025
38.9 C
Surat

यहां मिलता है 10 प्रकार का डोसा, 45 साल पुरानी है दुकान, मात्र 60 रुपये से शुरू


बागपतः खाना आजकल हर जगह मिलता है. लेकिन स्वाद हर जगह नहीं मिलता. इसी वजह से लोगों का कहना है कि पैसे खर्च करने के बाद भी आजकल बढ़िया स्वाद नहीं मिल पाता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बहुत शानदार जगह की जानकारी. बागपत में आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट पर लेकर चलते हैं जहां करीब 10 प्रकार का डोसा मिलता है. इसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से इस रेस्टोरेंट में पहुंचते हैं.

पंजाबी स्वीट्स पर मिलता है बेस्ट स्वाद
बागपत के मुख्य शहर में स्थित पंजाबी स्वीट्स करीब 45 वर्ष पुराना रेस्टोरेंट है. यहां करीब 10 वर्षों से डोसा बनाने का काम किया जा रहा है. इस रेस्टोरेंट पर 10 तरह डोसे उपलब्ध होते हैं. यहां पर पनीर मसाला डोसा, अनियन डोसा मसाला डोसा व अन्य कई प्रकार के डोसे मिलते हैं. यहां ₹60 से लेकर ₹150 तक का डोसा मिलता है. इसलिए यदि आप सुबह कोई अच्छा और टेस्टी नाश्ता करना चाहते हैं, तो आप यहां के डोसा का स्वाद आनंद उठा सकते हैं.
दूर-दूर से आते हैं लोग

दूर-दूर से खाने आते हैं लोग
रेस्टोरेंट के संचालक हिमांशु ने बताया कि वह क्वालिटी से कभी समझौता नहीं करते. 10 वर्ष पूर्व जिस डोसे की कीमत ₹60 थीं. प्रत्येक डोसे पर सिर्फ 10 वर्षों में 10 रुपये का ही इजाफा हुआ है. वह शुद्ध मसालों से डोसा तैयार करते हैं, इसलिए उनका डोसा लोगों की पहली पसंद बना है. यहां लोग शामली, मुजफ्फरनगर, हरियाणा से भी लोग डोसा खाने आते हैं.

लोग हैं स्वाद के दीवाने
अगर आपको भी कम खर्च में बेस्ट स्वाद चाहिए तो यह जगह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. सालों से लोग बेस्ट स्वाद के लिए ही यहां आ रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 19:19 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-baghpat-punjabi-sweets-serves-10-types-of-dosa-starting-price-60-rupees-8626017.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img