Sunday, September 15, 2024
29 C
Surat

यहां मिलती है टेस्टी चाट, खास चटनी-मसालों से होती है तैयार, कीमत भी बहुत कम


गाजियाबाद: मोमोज समेत कितनी भी नयी-नयी चीजें खा लें. लेकिन सबसे ज्यादा मजा तो चाट भंडार पर मिलने वाले देसी स्नेक्स खाने पर आता है. भारत के हर शहर-गांव में आपको छोटे-बड़े भंडार देखने के लिए मिल जाएंगे. लेकिन अगर आपको बेस्ट जायका खाना है तो आप पहुंच जाएं गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में. यहां अरुण चाट भण्डार का जायका चख आप दीवाने हो जाएंगे.

उठाएं टेस्टी और चटपटी चाट का मजा
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित प्रसिद्ध अरुण चाट भण्डार शहर में अपनी खास पहचान बना चुका है. यह चाट भण्डार हर तरह की चाट के लिए मशहूर है. यहां आने वाले ग्राहकों को पापड़ी चाट, आलू टिक्की, भेलपुरी और गोलगप्पे जैसे कई तरह के व्यंजन मिलते हैं. जिनका स्वाद एक बार चखने के बाद वो बार-बार यहीं आते हैं.

खास हैं चटनियां और मसाले
अरुण चाट भण्डार की सबसे बड़ी विशेषता इसकी चटपटी चटनियां और मसाले हैं. इनका स्वाद ऐसा है कि एक बार खाने पर ग्राहक बार-बार खींचे चले आते हैं. यहां की चटनियां विशेष रूप से तैयार की जाती हैं, जिनमें विभिन्न मसालों और ताजे हरे धनिये का इस्तेमाल होता है. यही कारण है कि यह चाट भण्डार गाजियाबाद में सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक बन चुका है.

इसे भी पढ़ेंः सुपर से भी ऊपर है यहां मिलने वाली मैगी, 5 साल से दीवाने हैं लोग, कीमत 30 रुपये

क्या है ग्राहकों का कहना
अरुण चाट भण्डार पर आने वाले ग्राहकों की प्रतिक्रिया भी इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है. एक नियमित ग्राहक ने कहा, ‘मैं यहां हर सप्ताह आता हूं और हमेशा नई-नई चीजें ट्राई करता हूं. यहां की चटनियां और मसाले इतने बेहतरीन हैं कि हर बार कुछ नया लगता है.’

साफ-सफाई का रखा जाता है खास ध्यान
साफ-सफाई और सेवा के मामले में भी अरुण चाट भण्डार का कोई मुकाबला नहीं है. यहां का माहौल स्वच्छ  है. जिससे ग्राहक आराम से अपना समय बिता सकते हैं. अरुण चाट भण्डार पर जाने के लिए आपको गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन जाना होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-place-to-eat-chaat-in-ghaziabad-arun-chaat-bhandar-best-snacks-items-8617502.html

Hot this week

MP का अनोखा मंदिर! यहां मामा की होती है पूजा, 1 हजार साल पुरानी है यह परंपरा

रीवा. बसामन मामा मंदिर मध्य प्रदेश के रीवा...

बेहद प्राचीन है आजमगढ़ का यह मंदिर, बौरहा रूप में विराजमान हैं भगवान शिव

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बौरहा बाबा का...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img