विश्वजीत सिंह/मुंबई: दिल्ली की तरह मुंबई में भी खान के लिए बहुत कुछ खास मिल जाएगा. इस शहर में मिलने वाला वड़ा पाव और पाव भाजी खाने के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं. बता दें कि न सिर्फ जायका बल्कि मुंबई में खाना बनाने के लिए भी अलग स्टेप्स फॉलो किए जाते हैं. यहां आपको ब्लैक पाव भाजी खाने का भी मौका मिलेगा. यह पाव भाजी दिखने में बहुत अलग और स्वाद के मामले में भी काफी आगे होती है.
मुंबई की ब्लैक पाव भाजी
खास ब्लैक पाव भाजी मिलती है बोरिवली के मां अंजनी पाव भाजी सेंटर में. नार्मल पाव भाजी जहां लाल या पीले रंग की होती है. वहीं, मुंबई की यह अनोखी पाव भाजी का रंग काला है. दिखने में यह जितना अलग है, खाने में यह उतना ही स्वादिष्ट. इस रेस्टोरेंट में हांडी पाव भाजी मशहूर है.
कीमत 200 रुपये प्लेट
लाजवाब पाव भाजी का भाव ₹200 प्रति प्लेट है. पाव भाजी के चाहने वालों के लिए यह एक दम सही जगह है. कुछ नया ट्राय करने के लिए आप इस दुकान में मिलने वाली 13 प्रकार के पाव भाजी खा सकते हैं. ब्लैक पाव भाजी के अलावा ग्रीन पाव भाजी भी लोग यहां पर खाना पसंद करते हैं.
फाल्गुनी पाठक को भी है बहुत पसंद
भारतीय मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक भी लोगों के दिलों पर राज करती है. वह खुद इस जगह की पाव भाजी खाना पसंद करती हैं. इसके अलावा और भी कई सारे फेमस लोग इस दुकान पर पाव भाजी खाने के लिए आते हैं.
स्वाद अलग और खास
लोग इस दुकान पर दूर-दूर से खाना खाने के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि यहां मिलने वाला स्वाद आपको कहीं और नहीं मिलेगा. साथ में कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है. जिसमें आप भरपेट खाना खा सकते हैं.
लोकेशन – बोरिवली के मां अंजनी पाव भाजी सेंटर.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 10:23 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-maa-anjani-pav-bhaji-center-mumbai-serve-famous-black-pav-bhaji-rs-200-plate-8654843.html