गाजियाबाद: सर्दी हो या गर्मी, खाने के लिए अगर कुल्फी मिल जाए तो लोगों का दिल खुश हो जाता है. हाल ही में गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक नया और अनोखा कुल्फी पॉइंट खुला है. जहां सीके चड्ढा की कुल्फियां लोगों को एक अनोखा स्वाद प्रदान कर रही हैं. इस दुकान पर 28 प्रकार की कुल्फियां मिलती हैं. जो न केवल स्वादिष्ट, बल्कि हर किसी को बहुत पसंद भी आती है.
मिलेगी 28 तरह की कुल्फी
CK चड्ढा के कुल्फी पॉइंट पर 28 प्रकार की कुल्फियां उपलब्ध हैं. इसमें चॉकलेट, मैंगो, पिस्ता, गुलाब और कई अन्य फ्लेवर शामिल हैं. यहां की कुल्फी प्रेमियों को विभिन्न स्वादों की लाजवाब पसंद मिलती है, जो हर किसी की स्वाद की प्राथमिकताओं को पूरा करती है.
फ्रेश सामान से तैयार होती है कुल्फी
दुकान पर विशेष ध्यान सामग्री की गुणवत्ता और ताजगी पर दिया जाता है. CK चड्ढा की कुल्फियां ताजे और प्राकृतिक सामग्री से तैयार की जाती है. जो उनकी कुल्फियों को और भी खास बनाती है. दुकान में साफ-सफाई और ग्राहक सेवा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है.
लोग करते हैं बहुत पसंद
हाल ही में खुली इस कुल्फी दुकान ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है. यहां की कुल्फियां न केवल स्थानीय लोगों में बल्कि गाजियाबाद के आसपास के इलाकों में भी काफी चर्चा में हैं. ग्राहक यहां आने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगते हैं और उनके उत्साह को देखते हुए लगता है कि यह कुल्फी पॉइंट भविष्य में और भी अधिक प्रसिद्धि प्राप्त करेगा.
अगर आप नए फ्लेवर की आइसक्रीम खाना चाहते हैं या आपको कुल्फी खाने में अच्छी लगती है, तो यह जगह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. स्वाद के साथ कुल्फी को अच्छे से प्रेजेंट भी किया जाता है.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 13:43 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ck-chadha-kulfi-point-serve-28-types-of-kulfi-in-ghaziabad-best-ice-cream-spots-8673682.html