02
ड्राई फ्रूट लड्डू रामपुर की विशेष मिठाईयों में मशहूर है, जो खासतौर पर त्यौहारों और खास अवसरों पर बनाई जाती है. इसमें अखरोट, बादाम, पिस्ता और काजू जैसे सूखे मेवे का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे खास स्वाद और पोषण वाला है. इस लड्डू में घी और चीनी का उपयोग किया जाता है, जिससे इसका स्वाद और भी बेहतरीन बन जाता है. इसकी बनावट मुलायम और स्वाद में गहरी मिठास होती है. रामपुर में यह मिठाई परिवार और दोस्तों के साथ खुशी के पल साझा करने के लिए आदर्श है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-rampur-dry-fruit-laddu-habshi-halwa-mashharu-peda-gulati-kheer-shahi-tukda-best-taste-food-recipe-8656229.html