Sunday, March 23, 2025
28.6 C
Surat

राजस्थान के इस हिल स्टेशन पर लीजिए रजवाड़ी चाय का लुत्फ, रोज बिक जाते हैं 1500 कप


सिरोही. अगर आप भी राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने आ रहे हैं? तो यहां सिर्फ आबू की रबड़ी ही नहीं, यहां की रजवाड़ी चाय का भी स्वाद जरूर लें. आबूरोड रेलवे स्टेशन से 200 मीटर और बस स्टैंड से कुछ ही कदम दूर एक खास दुकान है. यहां चाय का स्वाद भी सबसे अलग है. इसे राजस्थानी रजवाड़ी चाय की दुकान के नाम से लोग जानते हैं. यहां कड़क चाय के साथ इंदौरी पोहा भी आपको मिलेगा.

इस दुकान का आकर्षक इंटीरियर और चाय का स्वाद लोगों को खूब पसंद आता है. कुल्हड़ में मिलने वाली रजवाड़ी चाय और इंदौरी पोहे का स्वाद लाजवाब है. ब्लैक टी के रूप में यहां का केसरी उकाला भी खास है. ये दुकान इतनी लोकप्रिय है कि यहां रोजाना 1000 से 1500 कप चाय बिक जाती है.

राजस्थान और गुजरात में कई ब्रांच
गुजरात और राजस्थान में रजवाड़ी चाय की 15-20 ब्रांच हैं. सिरोही जिले में इसकी दो ब्रांच हैं. दुकान संचालक राधे पटेल और मनोज पाटीदार शुद्ध दूध से बनी रजवाड़ी चाय, मस्का बन और इंदौरी पोहे के साथ पेश करते हैं. माउंट आबू आने वाले पर्यटक यहां चाय का लुत्फ उठाने जरूर आते हैं.

सबसे जुदा दुकान
इस दुकान की खासियत यह है कि ये चाय की अन्य दुकानों से बिलकुल अलग दिखती है. दुकान के बाहर एक बैंच पर राजस्थानी पोशाक में चाय पीते हुए एक पुतला रखा हुआ है. यही दुकान का मुख्य आकर्षण है. दुकान में पीतल की कई केटली भी सजावट के रूप में लटकी हुई हैं. दुकान सुबह 4 बजे से देर रात तक खुली रहती है. दूर-दराज से ग्राहक यहां स्वादिष्ट रजवाड़ी चाय का आनंद लेने आते हैं.

FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 20:32 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/sirohi-enjoy-rajwadi-tea-at-this-hill-station-of-rajasthan-1500-cups-are-sold-every-day-8523434.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img