Sunday, January 19, 2025
32 C
Surat

वनीला-चॉकलेट नहीं, दिल्ली में इस आइसक्रीम को खूब खा रहे हैं लोग, टेस्ट के मामले में नंबर-1


दिल्ली: खाने-पीने की चीजें पूरे भारत में बहुत खास मिलती है. लेकिन अगर आपको बेस्ट अफगानी आइसक्रीम खानी है, तो आपको दिल्ली आना होगा. आप कहेंगे कि  अफगानी आइसक्रीम तो बहुत जगह मिलती है. तो दिल्ली ही क्यों आया जाए. तो बता दें कि इस आइसक्रीम का जायका इतना अलग होता है कि लोग दूर-दूर से खाने आते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली की खास अफगानी आइसक्रीम के बारे में.

दिल्ली की फेमस अफगानी आइसक्रीम
अफगानी आइसक्रीम का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. इसकी खासियत यह है कि इसे पारंपरिक तरीके से हाथों से चक्की चलाकर तैयार किया जाता है. इसे बनाने की प्रक्रिया में दूध, क्रीम और सूखे मेवों का इस्तेमाल किया जाता है. अफगानिस्तान के लोग पीढ़ियों से इस रेसिपी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं और अब यह स्वाद दिल्ली की गलियों में भी दस्तक दे चुका है.

इसे भी पढ़ेंः 5-स्टार होटल के शेफ अब यहां बेचते हैं बिरयानी, स्वाद में लाजवाब, सैलरी से ज्यादा कर रहे हैं कमाई

स्वाद का अनूठा अनुभव
अफगानी चकिया आइसक्रीम का स्वाद एकदम अलग और लाजवाब होता है. यह क्रीमी और हल्की होती है, जिसमें ताजगी के साथ सूखे मेवों की मिठास घुली होती है.  इससे गर्मियों की तपती दोपहर में भी ठंडक के सुकून का अनुभव होता है. इसके ऊपर पिस्ता, बादाम और कभी-कभी गुलाब की पत्तियों का भी उपयोग किया जाता है, जो इसे और भी खास बनाता है.

कहां मिलेगी अफगानी आइसक्रीम
खान मार्केट, चांदनी चौक और हौज खास जैसी जगहों पर इसकी छोटी-छोटी दुकानों और ठेलों पर लोग इसे चखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. विदेशी स्वाद और भारतीय संस्कृति का यह मेल दिल्लीवासियों को खासा भा रहा है. अफगानी चकिया आइसक्रीम दिल्ली के खानपान का हिस्सा बनकर नई कहानी लिख रही है और यह शहर के खाने-पीने के दीवानों को एक नया अनुभव दे रही है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-must-try-afghani-ice-cream-in-delhi-famous-ice-cream-best-in-taste-local18-8704955.html

Hot this week

Photos: लटके ताबूत में लाश, तो कहीं ऐसा अजीबोगरीब अंतिम संस्कार

इंसान का जीवन एक समय पर समाप्त होता...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img