Homemade Cerelac For Baby: शिशु को सेहतमंद देखना हर माता-पिता का सपना होता है. इसलिए वे अपने बच्चे को कई हेल्दी चीजों का सेवन कराते हैं. पोषक से भरपूर सेरेलैक ऐसी ही चीजों में से एक है. जी हां, सेरेलैक से शिशु को भरपूर पोषण तो मिलता ही है साथ ही उसका पेट भी भरा रहता है. वैसे तो ज्यादातर लोग इसको बाजार से लाकर बच्चे को खिलाते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो विभिन्न कंपनियों के महंगे प्रोडक्ट खरीदने के लिए बजट अफोर्ड नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि, कम पैसों और बेहद आसानी से इसे आप घर ही बना सकते हैं. होममेड सेरेलैक बनाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कि शिशु के लिए सेरेलैक को घर पर किस तरह से तैयार किया जा सकता है.
सेरेलैक पाउडर बनाने के लिए सामग्री
तालमखाने- 100
ताल मखाने- 1 छोटा कप
पिस्ता- 1 छोटा कप
अखरोट- 1 छोटा कप
काजू- 1 छोटा कप
बादाम- 1 छोटा कप
चिया सीड्स- 1 छोटा कप
कद्दू के बीज- 1 छोटा कप
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-easy-make-homemade-cerelac-recipe-for-baby-ghar-par-cerelac-powder-banane-ka-tarika-in-hindi-8550368.html