05
भारत की विविधता न सिर्फ उसकी संस्कृति में दिखती है, बल्कि उसके खानपान में भी. हर क्षेत्र की अपनी खास मिठाइयाँ होती हैं, जिनका स्वाद वर्षों से बरकरार है. फर्रुखाबाद की एक ऐसी ही दुकान है, जहां पिछले 50 वर्षों से पेड़े का वही स्वाद बना हुआ है. दुकानदार का कहना है कि बढ़ती महंगाई के बावजूद उन्होंने मिठाई की गुणवत्ता और स्वाद में कोई समझौता नहीं किया, इसी वजह से आज भी उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. वे इसे एक खास तरीके से तैयार करते हैं, जो मिठाई को अद्वितीय बनाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-five-sweets-of-farrukhabad-famous-in-world-for-many-years-no-one-can-compete-in-taste-8676793.html