Sabudana Paratha recipe: सावन का महीना चल रहा है. 22 जुलाई को पहला सावन सोमवार था. आखिरी सावन सोमवार 19 अगस्त को है. शिव भक्त पूरे महीने भोलेनाथ की पूजा करते हैं. प्रत्येक सेमवार को व्रत रखते हैं. व्रत के दौरान खुद को एनर्जेटिक बनाए रखना भी बहुत जरूरी है. आप व्रत में हेल्दी और पौष्टिक चीजों को शामिल करेंगे तो दिन भर ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. यदि आप सावन महीने में व्रत रखते हैं तो आप व्रत की थाली में साबुदाना पराठा शामिल करके देखें. यह न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगेगे बल्कि इसे खाकर आपको कई तरह के पोषक तत्व भी प्राप्त होंगे. किसी भी व्रत में साबुदाना लोग जरूर खाते हैं, क्योंकि इसे बनाना आसान होता है. सेहत के लिए फायदेमंद है. शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साबुदाना पराठा की रेसिपी शेयर की है. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी चीजों से शेफ कुणाल ने साबुदाना पराठा बनाने की विधि बताई है.
साबुदाना पराठा बनाने के लिए सामग्री
साबुदान पराठा बनाने के लिए आपको चाहिए साबुदाना, एक बड़ा आलू, नमक या सेंधा नमक स्वादानुसार, जीरा आधा छोटा चम्मच, 2 हरी मिर्च, धनिया पत्ती, तेल. आप सभी सामग्री की मात्रा अपनी फैमिली मेंबर्स के अनुसार ले सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-sabudana-paratha-at-home-for-sawan-ka-vrat-by-chef-kunal-kapur-sawan-vrat-recipe-in-hindi-8582670.html