Saturday, April 19, 2025
27.9 C
Surat

स्नैक्स खाने हैं तो हेल्दी खाओ! 2 लड़कों ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, कम कीमत में खिला रहे हैं लाजवाब खाना



फास्ट फूड जैसे पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन और गोलगप्पे जैसी चीजों को अब लोग अपनी सेहत के लिए छोड़ रहे हैं. डॉक्टर भी फास्ट फूड खाने से मना करते हैं. पर कुछ लोग हैं जो स्वाद के लिए अभी भी इसे खाना पसंद कर रहे हैं. लेकिन अब आपको अच्छे और चटपटी स्वाद के लिए सेहत खराब करने वाले फास्ट फूड खाने की जरूरत बिल्कुल नहीं है. क्योंकि मणिपुर के दो लड़कों ने मिलकर इंडिया गेट के बेसमेंट में शुरू कर दिया है हेल्दी खाना बेचना, जो आपको स्वाद के साथ सेहत भी देगा.

इसे बच्चे भी बड़े ही चाव से खाएंगे. आपको बता दें कि इंडिया गेट के बेसमेंट में द टेस्ट ऑफ मणिपुर नाम से 27 नवंबर को एक नया रेस्टोरेंट मणिपुर से आए दो लड़कों ने शुरू किया है. यहां पर आपको मिक्स वेजिटेबल पकौड़ी, काले चावल की खीर, ड्राई फ्रूट्स खीर और चाय भी मिलेगी लेकिन लाल चाय जिसमें शक्कर और दूध का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया गया होगा. इस चाय में नींबू और अदरक का इस्तेमाल करके इसे बनाया जाता है, जो सर्दी में आपको कफ जैसी बीमारियों से भी बचाती है.  यहां पर आपको चना चाट और मिक्स वेजिटेबल चाट भी खाने के लिए मिल जाएगी.

बस इतनी है कीमत
रेस्टोरेंट के शेफ और इसे शुरू करने वाले दो लड़कों में से प्रमुख निकेश ने बताया कि इस रेस्टोरेंट की शुरुआत 27 नवंबर को हुई है. मणिपुर टूरिज्म की ओर से उनको इसकी शुरुआत करने के लिए कहा गया था. इसके बाद इन्होंने इंडिया गेट पर मणिपुर का स्वाद देने के बारे में लोगों को सोचा क्योंकि इंडिया गेट पर दुनिया भर से लोग आते हैं. ऐसे में उन्हें मणिपुर का स्वाद भी मिलेगा और साथ में मणिपुर का ट्रेडिशनल फूड जैसे काले चावल की खीर, ड्राई फ्रूट खीर और नींबू चाय का भी स्वाद लोग ले सकेंगे. यहां पर कीमत 30 रुपए से लेकर 200 रुपए के बीच ही रखी गई है, ताकि हर वर्ग के लोग इसका मजा ले सकें.

इसे भी पढ़ें – 100 रुपये लो और पहुंच जाओ इस कैफे में, खाना होगा बहुत शानदार, फोटोज भी आएंगी सुंदर-सुंदर

लाजवाब है स्वाद
बात करें यहां के हेल्दी फूड की तो यहां पर मिलने वाली वेजिटेबल पकौड़ी, काले चावल की खीर, सफेद चावल की खीर के साथ ड्राई फ्रूट, लाल चाय, वेजिटेबल पुलाव के साथ ही चना और केला चैट का स्वाद बेहद लाजवाब है, जिसे खाने के बाद आपको अलग से कुछ और हेल्दी खान की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि मणिपुर रेस्टोरेंट पर आपको स्वाद और सेहत वाला फूड बेहद प्यार से इनकी ओर से परोसा जाता है. यहां पर आप दोपहर 3:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक कभी भी जा सकते हैं. इसकी लोकेशन इंडिया गेट का बेसमेंट है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-the-taste-of-manipur-restaurant-near-india-gate-menu-price-details-local18-8881833.html

Hot this week

Topics

auspicious time of marriage april november december

Last Updated:April 19, 2025, 12:48 ISTअभी पिछले माह...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img