Saturday, January 25, 2025
30 C
Surat

स्‍वाद गजब, दाम कम: नहीं खाया होगा इतना सस्ता पिज्जा, स्वाद ऐसा कि खाते ही कहेंगे ‘वाह’


फर्रुखाबाद: पिज्जा प्रेमियों के लिए पिज्जा एक ऐसी डिश है, जो हर किसी को खाना बहुत ही पसंद है. जिस प्रकार यह एक इटालियन डिश है, जो आमतौर पर हर जगह आसानी से मिल जाती है, लेकिन इसका स्वाद बनाने के तरीके पर निर्भर करता है. ऐसा ही एक पिज्जा स्टॉल फर्रुखाबाद में भी है. जहां पर इसके स्वाद के लिए लोगों में गजब की दीवानगी है.

यहां मिलता है सबसे सस्ता पिज्जा
फर्रुखाबाद के बस स्टेशन के लिए क्रंची पिज्जा की दुकान पर आपको मात्र 70 रुपए में चीज से लोडेड पिज्जा मिल जाएगा. इसका दाम बेहद कम होने का मुख्य कारण है कि वह खुद ही इसे तैयार करते हैं, जो कि ग्राहकों को बहुत ही पसंद आ रहा है.

वहीं, ग्राहक बताते हैं कि जिस तरीके से वह इस पिज्जा को तैयार करते हैं. इसमें खुद तैयार किए गए, मसाले का प्रयोग किया जाता है. जिसके कारण प्राकृतिक मसाले सेहत पर भी कोई प्रभाव नहीं डालते हैं और पिज्जा का स्वाद भी बढ़ जाता है.

दुकानदार ने बताया कि पिज्जा हर किसी की जुबान तक पहुंचे सके. इसके लिए वह कम रेट पर इसकी बिक्री करते हैं. वह एक तरफ लगातार पिज्जा का निर्माण करते हैं तो दूसरी ओर स्टॉल पर लोगों की भीड़ होती रहती है. दुकानदार ने बताया कि जिस प्रकार पिज्जा का रेट हमेशा अधिक रहता है.

खाने वाले ग्राहकों की लगी रहती है भीड़
दुकानदार ने बताया कि यह कई लोगों की पहुंच से दूर रहता है. इसी को लेकर वह कम दामों में अच्छा पिज्जा बिक्री करने का लगातार प्रयास करते रहते हैं. यही वजह है कि यहां पर आसपास से बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचते हैं और पिज्जा का स्वाद लेने के साथ ही पैक कराकर भी अपने साथ लेकर जाते हैं.

लोगों की पसंद बना है यह पिज्जा
दुकानदार ने बताया कि पिज्जा की दुकान लगाने से पहले वह इसके लिए क्रीम, बेस चीज और दूसरे पदार्थो को लाने के बाद एक बड़े से ओवन में एक खास अनुपात और मसाले के साथ ही इसे पकाते हैं. यह स्वाद में बेहद लाजवाब होता है. यह हर किसी को आसानी से बेहद पसंद आ जाता है और इसका स्वाद भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-best-place-eat-pizza-up-farrukhabad-price-rs-70-crowd-taste-lovers-8664526.html

Hot this week

आसान है फिटकरी वाला मंजन बनाना, दांतों के पीलेपन से मिलेगा छुटकारा

दांतों की सफेदी न केवल आपकी मुस्कान को...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img