Wednesday, October 8, 2025
26 C
Surat

अजब-गजब: दिल्ली में 60 परतों वाले जापानी समोसे की कीमत कर देगी हैरान, जापान के अखबार में रहा सुर्खियों में


Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

Ajab-Gajab: दुकान के मालिक उमेश ने बताया कि इस जापानी समोसे के साथ उनकी फोटो जापान के मशहूर अखबार द जापान टाइम्स में भी 2012 में छापी जा चुकी है. जब भी जापान से पर्यटक चांदनी चौक घूमने आते हैं तो इस दुकान पर आक…और पढ़ें

X

AjabGajab:क्या

AjabGajab:क्या आप जानते हैं दिल्ली के इस 60 परतों वाले जापानी समोसे के बारे में?

हाइलाइट्स

  • चांदनी चौक में मिलता है 60 परतों वाला जापानी समोसा.
  • जापानी समोसे की शुरुआत 1924 में हुई थी.
  • जापान टाइम्स में छप चुकी है इस समोसे की खबर.

दिल्ली: समोसा का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. समोसा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भी बहुत पसंद किया जाता है. नॉर्मल समोसा के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप जापानी समोसा के बारे में जानते हैं?

शायद आप सोच रहे होंगे कि इस समोसे का नाम जापान के नाम पर रखा गया है, लेकिन जापानी समोसे का जापान से कोई लेना देना नहीं है. यह समोसा दिल्ली चांदनी चौक में मनोहर ढाबे पर बनाया जाता है. दुकान के मालिक उमेश ने बताया कि यह दुकान उनके ताऊजी लाला मनोहर शाह के नाम पर है. यह दुकान करीब 99 साल पुरानी है.

इस दिन हुई थी जापानी समोसे की शुरुआत

दुकान के मालिक उमेश ने बताया कि इस समोसे की शुरुआत 1924 में उनके ताऊजी मनोहर ने की थी. समोसे के आकार की वजह से ही इसका नाम जापानी समोसा पड़ा है. इस समोसे में 60 परतें होती हैं. जबकि इस समोसे के अंदर आलू का मसाला बनाकर डाला जाता है. उन्होंने बताया कि इस समोसे के साथ पिंडी के चने भी खाने को दिए जाते हैं. इन समोसों को बनाने के लिए 5 घंटे का समय लगता है. एक प्लेट समोसे 50 रुपए में मिलते हैं, जिसमें 2 समोसे रखे जाते हैं.

द जापान टाइम्स अखबार में छपी थी खबर

उमेश ने बताया कि इस जापानी समोसे के साथ उनकी फोटो जापान के मशहूर अखबार द जापान टाइम्स में भी 2012 में छापी जा चुकी है. जब भी जापान से पर्यटक चांदनी चौक घूमने आते हैं, तो इस दुकान पर आकर यह समोसा जरूर खाते हैं और उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं.

जानें कैसे पहुंचे यहां

जापानी समोसा खाने के लिए आपको येलो मेट्रो लाइन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 2 से बाहर निकलते ही गौरी शंकर मंदिर के बिल्कुल सामने वाली गली में थोड़ा सा अंदर जाकर कुछ ही कदम पर आपको यह दुकान मिल जाएगी. यह दुकान हफ्ते में सातों दिन खुली रहती है. आप यहां पर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 7:30 बजे के बीच में कभी भी आ सकते हैं.

homelifestyle

दिल्ली में 60 परतों वाले समोसे की कीमत कर देगी हैरान, जापान में है सुर्खियों


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-delhi-famous-japanese-60-layer-samosa-chandni-chowk-shop-japanese-newspaper-also-wrote-taste-amazing-local18-9006393.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img