Wednesday, September 24, 2025
27 C
Surat

अब अलीगढ़ में लीजिए राजस्थानी दाल बाटी का स्वाद, एक बार जरूर ट्राय करें


Last Updated:

Dal Baati in Aligarh: अलीगढ़ में इन दिनों राजस्थानी डिश दाल बाटी की धूम मची हुई है. अलीगढ़ के महावीर गंज इलाके में स्थित दाऊजी वालों की दाल बाटी लोगों को खूब पसंद आ रही है. शुद्ध देसी घी से निर्मित यह दाल बाटी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और पंजाब तक अपनी खास पहचान बन चुकी है. स्वाद में होती है लाजवाब.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

राजस्थान अपने गौरवशाली इतिहास, सुंदर किलों और लजीज व्यंजनों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इन व्यंजनों में दाल बाटी का नाम सबसे ऊपर आता है. अब इस राजस्थानी स्वाद का आनंद लेने के लिए आपको राजस्थान जाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि अलीगढ़ के महावीर गंज इलाके में एक खास जगह है जहां यह डिश पूरी शुद्धता और देसी अंदाज़ में बनाई जाती है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

अलीगढ़ के महावीर गंज में स्थित दाऊजी वालों की दाल बाटी की दुकान पूरे अलीगढ़ ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी प्रसिद्ध है. दुकान के मालिक तरुण सैनी बताते हैं कि यह दुकान साल 1998 से लगातार स्वाद की पहचान बनी हुई है. यहां की दाल बाटी न सिर्फ अलीगढ़ बल्कि दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी पैक होकर भेजी जाती है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

अलीगढ़ मे मौजूद इस दुकान की खासियत यह है कि यहां पर बनी दाल बाटी खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. शुद्ध देसी घी से बनी इस डिश का स्वाद लोगों को बार-बार खींच लाता है. चाहे त्योहार हो, छुट्टियां हों या कोई खास मौक़ा हो.अलीगढ़ आने वाले लोग यहां की दाल बाटी का स्वाद लेना कभी नहीं भूलते.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

यहां हर दिन करीब 150 बाटियां तैयार की जाती हैं. दुकान सुबह 8 बजे से खुलती है और दोपहर 3 बजे तक सारी बाटियां बिक जाती हैं. कीमत भी किफायती रखी गई है. दो बाटियां सिर्फ 70 रुपये में और एक बाटी 40 रुपये में मिल जाती है. यही वजह है कि यह दुकान आम लोगों से लेकर बाहर से आए मेहमानों तक सभी के बीच मशहूर है. और पसंद की जाती है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

इन स्वादिष्ट दाल बाटी को तैयार करने के लिए गेहूं के आटे और सूजी में देसी घी डालकर गूंथा जाता है. फिर इसमें अजवाइन और नमक मिलाकर 30 मिनट तक रखा जाता है. इसके बाद इन्हें बाटी का आकार देकर देसी घी में धीमी आंच पर सेका जाता है. इस तरह सुनहरी और कुरकुरी बाटी तैयार हो जाती है, जिसकी खुशबू ही भूख बढ़ाने के लिए काफी है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

इन स्वादिष्ट बाटियों के साथ परोसी जाने वाली दाल भी उतनी ही खास होती है. जितनी कि बाटी. अरहर या उड़द की दाल को टमाटर, प्याज और पारंपरिक राजस्थानी मसालों के साथ फ्राई कर तैयार किया जाता है. जब इस दाल को घी से सनी गरमा-गरम बाटियों के साथ खाया जाता है तो इसका स्वाद हर किसी की ज़ुबान पर बस जाता है.

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.

ताला और तालीम के शहर अलीगढ़ मे आज दाऊजी वालों की दाल बाटी न सिर्फ एक दुकान है बल्कि अलीगढ़ के लिए स्वाद की पहचान बन चुकी है. यहां का स्वाद लोगों को राजस्थान की असली झलक दिखता है. यही वजह है कि 27 साल पुरानी यह परंपरा आज भी उतनी ही लोकप्रिय है जितनी पहले थी.

homeuttar-pradesh

अब अलीगढ़ में लीजिए राजस्थानी दाल बाटी का स्वाद, एक बार जरूर ट्राय करें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/aligarh-try-rajasthani-dal-bati-in-aligarh-a-must-try-local18-9658957.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img