03

गुमला में रागी मिशन यहां के लोगों के लिए एक परिवर्तनकारी पहल बनकर उभरी है. जिसका उद्देश्य झारखंड के गुमला जिले में किसानों की आजीविका में सुधार करना है. पूर्व डिप्टी कमिश्नर सुशांत गौरव के नेतृत्व में, यह मिशन किसानों को रागी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करता है, एक ऐसी फसल जिसे कभी कम कीमत वाली फसल माना जाता था. लेकिन अब इसकी आज अलग पहचान बन गई है. गुमला के रागी प्रोसेसिंग यूनिट में रागी से आटा, लड्डू, भुजिया, ठेकुआ, बिस्कुट, नमकीन , मिक्चर, खजूर आदि का निर्माण किया जा रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-people-will-be-able-to-buy-products-made-from-ragi-online-now-home-delivery-will-be-done-all-over-india-from-amazon-local18-9147747.html







