Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

अब घर पर बनाएं दुकान जैसी इमरती, फटाफट नोट करें रेसिपी; उंगलियां चाट-चाट खाएंगे लोग


Last Updated:

How To Make Perfect Imarti at Home: अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में इन दिनों बाजार से लेकर घरों तक में खूब तरह-तरह की मिठाईयां तैयार होती हैं. बहुत से लोग बाजार की मिठाई ज्यादा नहीं खा पाते हैं, ऐसे में वो घर पर ही हर तरह की मिठाई तैयार करना पसंद करते हैं.

इमरती

इमरती का नाम सुनते ही मुंह में मिठास घुल जाती है. जलेबी और इमरती भारत की पारंपरिक मिठाइयां (Indian Sweets) हैं. इमरती को जानगिरी के नाम से भी जाना जाता है. इसके हर लपेटे में घुली चाशनी की मिठास को खाने के शौकीन भूल नहीं पाते. इसकी खासियत है कि ये गर्म खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है ठंडी होने पर भी इसका स्वाद बरकरार रहता है.

इमरती

इसे बनाने का तरीका लगभग जलेबी (Jalebi) जैसा ही होता है. फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के साथ ही इसकी डिमांड भी बढ़ जाती है. इसे आप घर में भी इस विधि से आसानी से बना सकते हैं.

इमरती

इमरती बनाने के लिए सामग्री धुली उड़द दाल (पूरी रात पानी में भीगी हुई) – 2 कप ,चीनी – 3 कप , पानी – डेढ़ कप ,केसर कलर-एक चुटकी ,इलायची पाउडर – 1/2 टी स्पून ,घी – 1/2 किलो.

इमरती

इमरती बनाने के लिए सबसे पहले दाल को धो लें और इसे अच्छी तरह से पीसकर इसमें रंग मिलाएं. इसके बाद इसे अच्छे से फेंट लें. दाल को गर्मी के मौसम में तीन से चार घंटे तक रखे रहने दें.

इमरती

अब पानी में चीनी डालकर इसे धीमी आंच पर घुलने दें, इस दौरान इसे लगातार चलाते रहें जब तक चीनी पूरी तरह से न घुल जाए. इसे तब तक पकाते रहें जब तक कि चाशनी का तार न बनने लगे.

इमरती

अब इसमें इलायची पाउडर डालें. अब तैयार घोल को एक छेद वाले कपड़े में डालें. अब गर्म घी में इमरती बनाएं. जलेबी के मुकाबले इमरती बनाने के दौरान ज्यादा लपेटे दें. इसे धीमी आंच पर सिकने दें ताकि यह कुरकरी हो जाए. अब इसे घी में से निकालें और पहले से ही तैयार की गई चाशनी में डालकर डुबों दें. इसे लगभग तीन से चार मिनट तक रखें. इसके बाद इसे निकालते वक्त चाशनी को अच्छी तरह से छान लें. अब इस गर्मागर्म इमरती को सर्व करें.

homehimachal-pradesh

अब घर पर बनाएं दुकान जैसी इमरती, फटाफट नोट करें रेसिपी;उंगलियां चाट-चाट खाएंगे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/himachal-pradesh/mandi-make-imarti-at-home-learn-the-easy-recipe-to-make-it-local18-9661681.html

Hot this week

Doctors Overprescribe Antibiotic | डॉक्टर जानबूझकर लिख रहे हैं एंटीबायोटिक

Last Updated:September 24, 2025, 17:32 ISTDoctors Overprescribe Antibiotic:...

Thursday remedy for success। सफलता पाने के लिए करें गुरुवार के सरल उपाय

Thursday Astro Remedies: हर इंसान की लाइफ में...

Topics

Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

Boost Immunity Naturally: आज के समय में लोग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img