Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

अब पकौड़ों का मज़ा बिना तेल के… घर पर बनाएं कुरकुरे और हेल्दी, जानें आसान तरीका


Last Updated:

बरसात में गरमागरम पकौड़े का मज़ा तो सबको पसंद है, लेकिन ज्यादा तेल सेहत पर असर डाल सकता है. अब एयर फ्रायर या ओवन की मदद से बिना तेल वाले हेल्दी पकौड़े बनाना आसान हो गया है. कुरकुरे, स्वादिष्ट और सेहतमंद पकौड़े चटनी या केचप के साथ खाएं और बारिश के मौसम का आनंद दोगुना करें. आइए जानते है इसकी रेसिपी..

Local18

बरसात का मौसम हो और पकौड़ों की बात न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. गरमागरम पकौड़े खाने का मज़ा ही अलग होता है, लेकिन ज्यादा तेल खाने से सेहत बिगड़ने का डर भी बना रहता है.

Local18

तेल से भरे पकौड़े उन लोगों के लिए मुश्किल होते हैं जो डाइट पर हैं या वजन कम करना चाहते हैं. ऐसे में अक्सर लोग सोचते हैं कि पकौड़े छोड़ दें, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है.

Local18

अगर आप हेल्दी पकौड़े खाना चाहते हैं तो अब एयर फ्रायर और ओवन से यह मुमकिन है. इनमें पकौड़े बिना डीप फ्राई के भी कुरकुरे और स्वादिष्ट बनते हैं. सेहत का ख्याल रखते हुए भी स्वाद का मज़ा लिया जा सकता है.

Local18

बेसन एक कप, प्याज़ बारीक कटा हुआ, आलू, गोभी, पालक जैसी सब्जियां, पनीर, हरी मिर्च, नमक, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला और थोड़ा बेकिंग सोडा – इन सभी सामग्रियों का मेल पकौड़ों में स्वाद और कुरकुरापन बढ़ा देता है.

Local18

सबसे पहले बेसन में प्याज़, सब्जियां, पनीर और मसाले डालें. इसके बाद थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें. ध्यान रहे कि घोल बहुत पतला न हो, बस इतना होना चाहिए कि सब्जियों और पनीर पर बेसन की अच्छी परत चढ़ जाए.

Local18

एयर फ्रायर या ओवन को 180 डिग्री पर पांच मिनट के लिए प्रीहीट करें. ट्रे में बटर पेपर लगाएं और हल्का तेल स्प्रे करें. अब तैयार मिश्रण से पकौड़े बनाकर ट्रे में रखें और ऊपर से भी हल्का तेल स्प्रे कर दें.

Local18

अब ट्रे को एयर फ्रायर में 15 मिनट के लिए रख दें. बीच-बीच में एक बार पकौड़ों को पलटें ताकि दोनों तरफ से सुनहरे और कुरकुरे हो जाएं. पकने के बाद इन्हें चटनी या केचप के साथ परोसें और बरसात के मौसम का मज़ा दोगुना कर लें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हेल्दी और कुरकुरे पकौड़े, बिना फ्राई किए भी बनें मज़ेदार, जानें सीक्रेट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-air-fryer-pakode-recipe-enjoy-healthy-snack-in-barish-snacks-idea-bina-tel-ke-pakode-know-recipe-local18-ws-kl-9598747.html

Hot this week

When to Add Garam Masala। मसाले का सही समय स्वाद और बढ़ाने के टिप्स

Garam Masala Tips: खाना बनाना सिर्फ सब्जी और...

Topics

When to Add Garam Masala। मसाले का सही समय स्वाद और बढ़ाने के टिप्स

Garam Masala Tips: खाना बनाना सिर्फ सब्जी और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img