Last Updated:
Navratri Chana Recipe: नवरात्रि के दौरान अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. इस दिन मां दुर्गा को भोग लगाने के लिए काले चने का प्रसाद बनाया जाता है. यह प्रसाद न केवल भक्तिभाव से भरपूर होता …और पढ़ें

Ashtami Navami Bhog Recipe: इस तरह बनाएं काला चना प्रसाद.
हाइलाइट्स
- अष्टमी-नवमी पर काला चना प्रसाद का विशेष महत्व है.
- काला चना प्रसाद प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है.
- देसी घी और मसालों से बना काला चना प्रसाद स्वादिष्ट होता है.
Black Chana Prasad Recipe: नवरात्रि में अष्टमी और नवमी का विशेष महत्व होता है. इस दिन भक्तजन कन्या पूजन कर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इस दिन खास प्रसाद बनाया जाता है जिसमें काला चना का भोग खास होता है. यह न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. प्रोटीन और फाइबर से भरपूर यह प्रसाद व्रत के बाद शरीर को भरपूर एनर्जी भी देता है. देसी घी और मसालों के साथ बनाए गए इस काले चने का स्वाद काफी पसंद किया जाता है. अगर आप भी नवरात्रि के अष्टमी नवमी पर मां को भोग चढ़ाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं काला चना प्रसाद बनाने की रेसिपी.
काला चना प्रसाद बनाने की सामग्री:
काला चना – 1 कप (8-10 घंटे के लिए भिगोया हुआ)
पानी – 3.5 से 4 कप
अदरक जुलिएन कट
जीरा – 1/2 चम्मच
तेज पत्ता – 1
नमक – 1/2 चम्मच
देसी घी – 1 चम्मच
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chaitra-navratri-2025-ashtami-navami-bhog-recipe-how-to-make-delicious-black-chana-prasad-prepared-quickly-9149151.html