Saturday, November 1, 2025
29 C
Surat

‘असली खेल स्वाद का’ धनबाद में इस डोसा दुकान ने बनाई खास पहचान, क्रेज ऐसा… लोग घंटों कर रहें इंतजार


Last Updated:

Dhanbad Dosa Shop: धनबाद में आईएसएम गेट के पास स्थित नरेश कुमार की डोसा दुकान ने स्वाद और किफायती दाम के कारण अपनी खास पहचान बनाई है. यहां का डोसा क्रिस्पी, हल्का और मसालों से भरपूर होता है.

X

धनबाद

धनबाद में फेमस होता जा रहा दुकान का डोसा स्वाद के दीवाने घंटों इंतजार को भी तैया

हाइलाइट्स

  • धनबाद में नरेश कुमार की डोसा दुकान मशहूर है.
  • डोसा क्रिस्पी, हल्का और मसालों से भरपूर होता है.
  • डोसा की कीमत मात्र 50 रुपये प्रति प्लेट है.

धनबाद. धनबाद में फास्ट फूड का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, और खासकर डोसा लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है. शहर में कई जगहों पर डोसा की दुकानें हैं, लेकिन आईएसएम गेट के पास स्थित नरेश कुमार की डोसा दुकान ने अपनी खास पहचान बना ली है. हर शाम यहां ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ती है, और लोग घंटों इंतजार करने को भी तैयार रहते हैं, सिर्फ इस स्वादिष्ट डोसे का मजा लेने के लिए है.

जब दुकान के मालिक नरेश कुमार से पूछा गया कि उनके डोसे की इतनी जबरदस्त डिमांड क्यों है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “डोसा तो हर जगह मिलता है, लेकिन असली खेल स्वाद का होता है. अगर ग्राहक को स्वाद पसंद आ जाए, तो वह दोबारा जरूर लौटता है. हम यही कोशिश करते हैं कि हर ग्राहक हमारी दुकान से संतुष्ट होकर जाए और हमारी डोसा की खासियत को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों तक पहुंचाए.”

यहां का डोसा क्रिस्पी, हल्का और मसालों से भरपूर होता है, जिसे खास अंदाज में तैयार किया जाता है. साथ में मिलने वाली सांभर और बदाम की चटनी का स्वाद भी ग्राहकों को बार-बार आने पर मजबूर कर देता है. इस दुकान की एक और खासियत यह है कि यहां डोसा की कीमत मात्र 50 रुपये प्रति प्लेट रखी गई है, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति इसे आसानी से खा सके. नरेश कुमार का मानना है कि बेहतरीन स्वाद देने के साथ-साथ किफायती दाम रखना भी जरूरी है, ताकि अधिक से अधिक लोग उनके स्वादिष्ट डोसे का आनंद उठा सकें.

यह दुकान शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है, और इस दौरान सैकड़ों ग्राहक यहां आते हैं. नरेश कुमार बताते हैं कि हर दिन उनकी दुकान की बिक्री करीब 7,000 से 8,000 रुपये तक हो जाती है. उनकी इस शानदार कमाई के पीछे ग्राहकों का प्यार है.

अगर आप भी धनबाद में रहते हैं और बेहतरीन स्वाद वाला डोसा खाना चाहते हैं, तो आईएसएम गेट के पास नरेश कुमार की दुकान जरूर जाएं. यहां का लाजवाब डोसा आपको उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देगा!

homejharkhand

‘असली खेल स्वाद का’ धनबाद में इस डोसा दुकान ने बनाई खास पहचान, क्रेज ऐसा…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/jharkhand/dhanbad-dhanbad-famous-dosa-shop-secret-of-food-craze-is-that-you-will-get-dosa-for-just-50-rupees-local18-ws-b-9060126.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img