Alia-Ranbir’s Private Chef Shared Their Diet Menu: सोशल मीडिया पर एक्टर रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट को क्यूट कपल का टैग मिल चुका है. यह जोड़ी इंस्टाग्राम पर खूब पसंद की जाती है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट खाने के बहुत शौकीन हैं, क्योंकि कई बार इन्होंने खुलकर अपने खाने के बारे में बात की है और अपना पसंदीदा खाना बताया है. घर में क्या नई डिश बनती है और कैसे बनती है, इसके बारे में भी खुलकर बात की है. हाल ही में वायरल हो रही वीडियो में उनके प्राइवेट शेफ ने दोनों के लिए कई तरह की डिश बनाई. आइए देखते हैं इनका हेल्दी मेन्यू…
शेफ सूर्यांश सिंह कंवर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आलिया और रणबीर के साथ फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा “पिछले कुछ दिनों में #ranbirkapoor और @aliaabhatt के लिए कुछ जादुई व्यंजन बनाए हैं! इस बेहद क्यूट कपल के लिए काम करके बहुत अच्छा लगा!”
यहां देखें वीडियो-
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ranbir-kapoor-and-alia-bhatt-private-chef-shared-their-food-menu-know-what-they-eat-in-a-day-and-food-recipe-8660093.html







