Last Updated:
Vaishali Famous Snack Thela: कभी-कभी ठेले में मिलने वाले स्नैक्स का स्वाद इतना लाजवाब और खास होता है कि बड़े ब्रांड फीके पड़ जाते हैं. ऐसा ही नाश्ता मिलता है बृजमोहन राय के ठेले पर. यहां के बाकी आइटम्स के साथ स…और पढ़ें
बृजमोहन राय की मेहनत और मसालों का जादू
बृजमोहन राय पिछले कई सालों से हाजीपुर जंक्शन से थोड़ा आगे, गांधी चौक वाली रोड पर रोज सुबह ठेला लगाते हैं. उनका नाश्ता अलग इसलिए है क्योंकि यहां स्वाद में शुद्धता है. आलू चाप को सरसों के तेल में तलते हैं, जिससे उसका स्वाद और भी देसी बन जाता है. वहीं कचरी और प्याजू को रिफाइंड तेल में तैयार किया जाता है ताकि खाने में हल्कापन रहे.
इस ठेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मुसाफिर खुद अपनी गाड़ी रोककर यहां नाश्ता करते हैं. कोई रिक्शा वाला हो या कार में सफर करता परिवार, हर कोई इस देसी स्वाद का दीवाना हो गया है. बृजमोहन बताते हैं कि हर दिन करीब 200 लोग नाश्ता करते हैं और ज़्यादातर लोग दोबारा जरूर लौटते हैं.
उनका नाश्ता बड़े चावल के साथ खूब पसंद किया जाता है. इस सादगी में जो अपनापन भरा स्वाद है, वही इसे खास बनाता है. यह कोई ब्रांडेड रेस्टोरेंट नहीं, लेकिन जब बात देसी स्वाद और दिल से बने नाश्ते की हो तो हाजीपुर स्टेशन रोड पर बृजमोहन राय की दुकान से बेहतर ठिकाना शायद ही कोई हो.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-brij-mohan-ray-thela-for-snacks-served-with-mustard-chutney-pure-authentic-loved-by-every-passenger-price-less-local18-ws-kl-9583046.html