Tuesday, September 23, 2025
24.9 C
Surat

आलू मसाला नहीं, छेना, खोया से बनता है ये समोसा…न ले जाओ तो रिश्तेदार हो जाते नाराज! नेपाल तक से खाने आते लोग – Bihar News


Last Updated:

Muzaffarpur Famous Khoya Samosa: समोसे केवल नमकीन होते हैं, अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यह गलत है. मुजफ्फरपुर में मीठा समोसा मिलता है, जिसकी स्वाद इतना गजब है कि हर दिन 200 पीस बिकते हैं. ये खोए और छेने से बनता है.

Muzaffarpur Famous Meetha Samosa: समोसे का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले आलू और मसालों से भरे चटपटे स्नैक का ख्याल आता है. लेकिन क्या आपने कभी खोये और छेने से भरे मीठे समोसे का स्वाद लिया है? अगर नहीं, तो मुजफ्फरपुर आकर इसका लुत्फ जरूर उठाइए. जिले के खबरा स्थित मां अम्बे स्वीट्स में पिछले दस साल से मीठा समोसा बनाया और बेचा जा रहा है. यहां का मीठा समोसा इतना फेमस है कि न सिर्फ आसपास के जिलों से बल्कि नेपाल से भी लोग इसे खाने और अपने रिश्तेदारों के लिए ले जाने आते हैं.

दस साल से बना रहे मीठा समोसा
दुकान पर काम कर रहे कारीगर मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान पर पिछले दस साल से मीठा समोसा बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह मिठाई पश्चिम बंगाल की मशहूर डिश में शामिल है, लेकिन अब इसकी लोकप्रियता मुजफ्फरपुर में भी तेजी से बढ़ रही है. आलू समोसे की तुलना में इस समोसे का आकार छोटा होता है और इसके भरावन में आलू की जगह खोया और छेना का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें काजू, किशमिश, इलायची और नारियल बुरादा डालकर इसे और स्वादिष्ट बनाया जाता है. दुकान पर इसकी कीमत मात्र 15 रुपये प्रति पीस है.

यह भी पढ़ें: Aalo Masala Mix: एक आलू मसाले से बनें 10 आइटम…हर बार नया जायका, रिश्तेदार कहेंगे – पूरे खानदान में नहीं ऐसी बहू!

कैसे होता हैतैयार
मीठे समोसे की रेसिपी के बारे में बताते हुए मुकेश ने कहा कि सबसे पहले ताजा दूध को उबालकर खोया तैयार किया जाता है. फिर उसमें छेना और ड्राई फ्रूट मिलाकर भरावन तैयार किया जाता है. इसके बाद उसे समोसे का आकार देकर तलने के बजाय मिठाई के रूप में परोसा जाता है. खास बात यह है कि इस अनोखे स्वाद की वजह से रोजाना 150 से 200 पीस मीठा समोसा बिक जाता है. ग्राहक सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक इस मिठाई का आनंद उठा सकते हैं. यह समोसा एक बार बनाने के बाद पांच दिन तक स्वादिष्ट और ताजा रह सकता है.

रिश्तेदारों के यहां ले जाते हैं यह मीठा
मीठा समोसा खाने पहुंचे ग्राहक रोहित ने बताया कि वह पताही के रहने वाले हैं और अक्सर छह किलोमीटर का सफर तय कर यहां आते हैं. उन्होंने कहा कि इस समोसे का स्वाद बेहद यूनिक है और बाकी मिठाइयों से अलग इसका टेस्ट लोगों को बार-बार खींच लाता है. इस मीठे समोसे को हम अपने रिश्तेदारों के यहां जाते समय ले जाते हैं. रिश्तेदारों को देने पर यह मिठाई थोड़ी अलग और खास लगती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

आलू नहीं, छेना, खोया से बनता है ये समोसा..न ले जाओ तो रिश्तेदार हो जाते नाराज!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-samosa-made-from-khoya-chena-not-aloo-masala-sale-of-200-piece-everyday-nepal-people-come-to-eat-sweet-dish-local18-ws-kl-9613883.html

Hot this week

Aaj Ka Panchang, 23 September 2025 | Tritiya Tithi| Durga Puja 2025 | आज का पंचांग

Last Updated:September 24, 2025, 02:32 ISTAaj Ka Panchang,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img