Monday, September 22, 2025
29 C
Surat

इस इमरती को देखकर हर कोई कहता है, ‘कुछ मीठा हो जाए’! 10 रुपये में मिलता है लाजवाब स्वाद


Last Updated:

Famous Imarti Of District: हर शहर में कुछ खास मिठाइयां बेहद पसंद की जाती हैं. इसी क्रम में नाम आता है सुल्तानपुर की इस खास इमरती का. इसके स्वाद के दीवान हैं लोग और कीमत बहुत ही कम है.

X

जुग्गी

जुग्गी की इमरती 

हाइलाइट्स

  • सुल्तानपुर की जुग्गी इमरती की कीमत मात्र ₹10 है.
  • जुग्गी इमरती में इलायची, केसर वगैरह मिलाया जाता है.
  • दुकान सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से 200 मीटर दूर है.

Best Imarti In Town: मीठा लगभग हर किसी को पसंद होता है बस मिठाई की च्वॉइस अलग-अलग हो सकती है. इसी क्रम में अगर बात करें भारत की खास मिठाई जलेबी की, तो जलेबी के परिवार की अन्य मिठाइयां भी लोगों को खूब भाती हैं. इन्हीं में से एक है इमरती, जिसे जलेबी की पारिवारिक मिठाई माना जाता है. यह लगभग हर शहर में मिल जाती है, लेकिन आप सुल्तानपुर आए हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे, जहां की इमरती की कीमत तो मात्र ₹10 है, लेकिन उसका स्वाद ₹100 के बराबर लगेगा.

जुग्गी की इमरती क्यों है प्रसिद्ध?
हम बात कर रहे हैं जुग्गी की इमरती की. इसमें इलायची, सोडा, केसर और कई अन्य औषधीय मसाले मिलाए जाते हैं, जो इसके स्वाद को लाजवाब बना देते हैं. दुकानदार अक्षत अग्रहरि ने बताया कि उन्होंने यह दुकान दो साल पहले शुरू की थी और आज जुग्गी इमरती सुल्तानपुर समेत आसपास के जिलों में मशहूर हो गई है. उन्होंने Bharat.one से बातचीत में बताया कि उनकी दुकान पर सुल्तानपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग तो आते ही हैं, साथ ही अमेठी, अयोध्या, जौनपुर, अंबेडकर नगर और लखनऊ से भी लोग इमरती खाने के लिए आते हैं.

कहां है यह दुकान?
जुग्गी के नाम से मशहूर यह दुकान सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 200 मीटर दूर कुड़वार नाका पर है.  वहीं, बस स्टेशन से इसकी दूरी लगभग 500 मीटर है. गभड़िया रोड पर होने के कारण यह दुकान ग्राहकों की पहुंच में रहती है जिस वजह से ये आसानी से यहां पहुंच सकते हैं. दुकान की टाइमिंग की बात करें तो ये दुकान सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुली रहती है, इस दौरान आप यहां जुग्गी की इमरती का स्वाद ले सकते हैं.

कीमत भी कम
यहां पर एक इमरती 10 रुपये में मिल जाती है. जहां आज के समय में 10 रुपये में भूंजा भी नहीं मिलता वहीं, इस बेहतरीन मिठाई की इतनी कीमत एक और कारण है जिसकी वजह से लोग इस ओर आकर्षित होते हैं. पॉकेट पर बोझ भी न पड़े और मीठे का स्वाद भी मिल जाए, इसके लिए ये मिठाई बेहतरीन विकल्प है.

homelifestyle

इस इमरती को देखकर हर कोई कहता है, ‘कुछ मीठा हो जाए’! कीमत केवल 10 रुपये


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-special-imarti-of-town-named-juggi-mithai-famous-for-taste-price-only-10-rs-people-crazy-for-flavour-local18-9143078.html

Hot this week

shardiya navratri 9 days and 9 powers of maa durga Know significance of each day of Navratri | नवरात्रि के 9 दिन और 9...

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरआत हो चुकी है...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img