Monday, September 22, 2025
30 C
Surat

इस खास विधि से बनाएं आलू जीरा, खाने के बाद सब बोलेंगे वाह क्या स्वाद है! एक्सपर्ट से जानें रेसिपी


Last Updated:

गृह विज्ञान की प्रवक्ता वंदना शर्मा के मुताबिक आलू जीरा बनाने के लिए आपको कुछ साधारण सामग्री चाहिए.इसमें उबले हुए आलू, जीरा, हरी मिर्च, अदरक, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया शामिल होता है. इसके अलावा स्वादानुसार नमक और थोड़ी-सी तेल की जरूरत होती है. सामग्री जितनी सरल है, इसका स्वाद उतना ही लाजवाब होता है.

भारतीय रसोई में आलू को सबसे बहुमुखी सब्जी माना जाता है. चाहे पराठा बनाना हो, सब्जी या नाश्ता – आलू हर डिश का स्वाद बढ़ा देता है. इन्हीं में से एक सबसे आसान और लोकप्रिय डिश आलू जीरा है.यह डिश उत्तर भारत में खासतौर पर पसंद की जाती है और झटपट बनने वाली रेसिपी होने के कारण रोजमर्रा के खाने में भी खूब बनाई जाती है.

रायबरेली जिले के जेआईसी गूढ़ा की गृह विज्ञान की प्रवक्ता वंदना शर्मा ( एम ए बीएड कानपुर विश्व विद्यालय ) Bharat.one से कहा है कि आलू जिसे सब्जियों का राजा कहा जाता है. इसका उपयोग हम कई तरह से कर सकते हैं.खासकर अगर आलू जीरा एक ऐसी रेसिपी है जो जल्दी तैयार हो जाती है, सामग्री भी हर घर में आसानी से मिल जाती है. स्वाद ऐसा कि हर कोई इसे पसंद करे.यह साधारण सी डिश आपके रोज के खाने को खास बना देती है.

इन चीजों को इकठ्ठा करें
वंदना शर्मा के मुताबिक आलू जीरा बनाने के लिए आपको कुछ साधारण सामग्री चाहिए.इसमें उबले हुए आलू, जीरा, हरी मिर्च, अदरक, हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया शामिल होता है. इसके अलावा स्वादानुसार नमक और थोड़ी-सी तेल की जरूरत होती है. सामग्री जितनी सरल है, इसका स्वाद उतना ही लाजवाब होता है.

इस तरह तैयार करें
वह बताती है कि आलू जीरा बनाने की विधि बेहद आसान है. सबसे पहले कड़ाही में थोड़ा सा तेल गर्म करें.जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा डालें और चटकने दें.इसके बाद बारीक कटी हुई हरी मिर्च और अदरक डालकर हल्का भून लें. यह मसाले को एक अलग ही सुगंध और स्वाद प्रदान करता है.अब इसमें हल्दी, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर कुछ सेकंड तक चलाएं.मसाला जलने न पाए, इसलिए ध्यान रखें कि आंच मध्यम रहे. इसके बाद उबले और कटे हुए आलू डाल दें और अच्छे से मिलाएं ताकि मसाला आलू में पूरी तरह से लिपट जाए.

कुछ देर धीमी आंच पर आलू को ढककर पकाएं
इससे आलू का स्वाद और मसाले की खुशबू एकसाथ मिलकर और गहरा हो जाता है.जब आलू हल्के कुरकुरे हो जाएं तो गैस बंद कर दें.ऊपर से हरा धनिया डालकर सजाएं. आलू जीरा की खासियत यह है कि इसे रोटी, पराठा, पूरी या दाल-चावल – किसी के भी साथ परोसा जा सकता है. यह डिश हल्की-फुल्की होते हुए भी बेहद स्वादिष्ट होती है, इसलिए इसे टिफिन बॉक्स में भी पैक किया जा सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस खास विधि से बनाएं आलू जीरा, खाने के बाद सब बोलेंगे वाह क्या स्वाद है


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-make-potato-cumin-with-special-recipe-everyone-eat-will-say-wow-what-taste-local18-9626882.html

Hot this week

PM Modi visits Shaktipeeth Tripura Sundari Temple : PM Modi in Shaktipeeth Tripura Sundari Mandir shardiya Navratri frist day | Navratri के पहले दिन...

त्रिपुरा में 524 साल पुराने शक्तिपीठ माता त्रिपुर...

Which Vitamin Deficiency Causes Dark Skin: स्किन के लिए विटामिन B12 और D की कमी के असर और समाधान.

Last Updated:September 22, 2025, 15:53 ISTहेल्थलाइन रिपोर्ट के...

Topics

PM Modi visits Shaktipeeth Tripura Sundari Temple : PM Modi in Shaktipeeth Tripura Sundari Mandir shardiya Navratri frist day | Navratri के पहले दिन...

त्रिपुरा में 524 साल पुराने शक्तिपीठ माता त्रिपुर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img