Saturday, September 27, 2025
30 C
Surat

इस डोसे के आगे साउथ का डोसा भी फेल, अपनी बारी के लिए ग्राहक करते हैं घंटों इंतजार!


Last Updated:

Best Dosa In Town: लखीमपुर आएं तो ये डोसा जरूर ट्राय करें. पिछले 22 सालों से इस दुकान पर ये डोसा बिक रहा है और आज भी इसका स्वाद लोगों की जबान पर चढ़ा हुआ है. एक डोसे में मन और पेट दोनों भर जाता है!

X

डोसा 

डोसा 

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर में कन्हैया का डोसा 22 साल से मशहूर है.
  • पनीर डोसा का स्वाद लोगों को दीवाना बना देता है.
  • डोसे की कीमतें 70-90 रुपये प्रति प्लेट हैं.

लखीमपुर खीरी. अगर आप यूपी के लखीमपुर जिले के गोला गोकर्णनाथ आए हैं और डोसा खाने की सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं. आज हम आपको जिले के फेमस ‘साउथ इंडियन डोसा’ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अलीगंज रोड पर पिछले 22 सालों से अपनी पहचान बनाए हुए है. कन्हैया का डोसा न केवल गोला में बल्कि आसपास के जिलों में भी मशहूर है. डोसा के दीवाने यहां दूर-दूर से आते हैं और इस लजीज स्वाद का आनंद लेते हैं.

नाम सुनते ही आता है मुंह में पानी
पनीर डोसा का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. दक्षिण भारतीय व्यंजन होने के बावजूद यह पूरे देशभर में बेहद पसंद किया जाता है. गोला के साउथ इंडियन डोसा कार्नर का मशहूर पनीर डोसा न सिर्फ गुणवत्ता में बेहतरीन है, बल्कि स्वाद में भी लाजवाब है.

यहां का सांभर और स्पेशल सब्जी भी इस स्वाद को और खास बना देते हैं. यही वजह है कि यहां आने वाले ज्यादातर लोग इस अनोखे स्वाद के दीवाने हो जाते हैं. इन दिनों अलीगंज रोड स्थित साउथ इंडियन डोसा कार्नर लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है.

करना पड़ता है इंतजार
दुकानदार कन्हैया ने Bharat.one से बातचीत के दौरान बताया कि उनके यहां कई तरह के डोसे मिलते हैं, जिनमें पनीर मटर डोसा, मसाला डोसा और बटर मसाला डोसा शामिल है. इनका स्वाद लेने के लिए लोग शाम 4:00 बजे से ही दुकान पर जुटने लगते हैं. दुकान रात 10:00 बजे तक चलती है और कई बार लोगों को अपने पसंदीदा डोसे के लिए इंतजार भी करना पड़ता है.

कितनी है कीमत
दुकानदार कन्हैया के अनुसार, उनके यहां मिलने वाले डोसे की कीमतें भी काफी उचित हैं. मसाला डोसा 70 रुपये प्रति प्लेट, बटर मसाला डोसा 90 रुपये प्रति प्लेट और पनीर मसाला डोसा 90 रुपये प्रति प्लेट मिलता है. हर दिन करीब 150 से अधिक डोसे की प्लेटें बिकती हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. अगर आप गोला गोकर्णनाथ आएं, तो कन्हैया के ‘साउथ इंडियन डोसा’ का स्वाद लेना न भूलें!

homelifestyle

इस डोसे के आगे साउथ का डोसा भी फेल, बारी के लिए ग्राहक करते हैं घंटों इंतजार!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-dosa-in-town-one-is-enough-to-handle-hunger-22-old-year-shop-tastes-best-local18-9123590.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img