Thursday, October 2, 2025
29 C
Surat

इस तरह बनाए प्याज की सब्जी… मिनटों में होगा तैयार, बार-बार मांग के खाएंगे मेहमान – Uttarakhand News


Last Updated:

Onion Curry Recipe: अक्सर आपने सुना होगा कि प्याज के बिना किसी भी सब्जी का स्वाद अधूरा लगता है. चाहे सलाद हो, ग्रेवी हो या तड़का. प्याज हर व्यंजन में जान डाल देता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्याज खुद भी मुख्य सब्जी बन सकती है? जी हां, प्याज की बनी सब्जी इतनी स्वादिष्ट होती है कि इसके आगे पनीर की सब्जी भी फीकी लगने लगती है. 

pyaj ki sabji

कहावत है कि प्याज हर व्यंजन की जान है. चाहे दाल का तड़का हो, सलाद हो या ग्रेवी, प्याज सबमें अपना स्वाद घोल देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज खुद भी मुख्य सब्जी बन सकता है? यह डिश बेहद स्वादिष्ट और आसान है.

Pyaj ki sabji

प्याज की सब्जी बनाने के लिए ज़्यादा सामग्री की जरूरत नहीं होती. बस प्याज, हल्दी, नमक, हरी मिर्च, टमाटर, दही और कुछ मसाले. खास बात यह है कि जब घर में सब्जियां कम हों या अचानक मेहमान आ जाएं, तो यह सब्जी मिनटों में तैयार हो जाती है.

pyaj ki sabji

इस सब्जी का स्वाद प्याज को धीमी आंच पर सुनहरा भूरा भूनने से आता है. हल्का कुरकुरापन और मीठा-सा स्वाद प्याज को खास बना देता है. ब्राउन किए हुए छोटे प्याज को बाद में मिलाने से इसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है.

pyaj ki sabji

कड़ाही में गर्म तेल में करी पत्ता, राई, जीरा और हरी मिर्च का तड़का लगाने से सब्जी की खुशबू दूर-दूर तक फैल जाती है. इस तड़के में प्याज और टमाटर डालकर पकाने पर यह सब्जी इतनी चटपटी बनती है कि खाने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह पाते.

pyaj ki sabji

प्याज की सब्जी में दही और हल्दी मिलाने से यह और भी स्वादिष्ट बन जाती है. हल्की खट्टास और मसालों का तड़का मिलकर ऐसी लाजवाब डिश तैयार करते हैं कि इसके आगे पनीर की सब्जी भी फीकी लगने लगती है। इसे रोटी या पराठे के साथ परोसें.

pyaj ki sabji

खास अवसर हो या रोज़ का खाना, प्याज की सब्जी हर मौके पर फिट बैठती है. झटपट बनने वाली यह डिश सर्दियों के मौसम में और भी स्वाद देती है. अगर आपके फ्रिज में सब्जियां न हों तो अगली बार प्याज की सब्जी ज़रूर ट्राई करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इस तरह बनाए प्याज की सब्जी…मिनटों में होगा तैयार, बार-बार मांग के खाएंगे लोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-make-onion-curry-this-way-ready-in-minutes-guests-will-be-asking-for-it-again-and-again-local18-9689143.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img