Monday, December 15, 2025
22 C
Surat

इस दुकान पर समोसे के साथ परोसे जाते हैं छोले, स्वाद ऐसा चटपटा कि रोज बिक जाते हैं 1100 पीस


अररिया. हर जगह और शहर की अपनी खास पहचान होती है. कहीं का खान पान तो कहीं का रहन सहन या कपड़े प्रसिद्ध होते हैं. किसी शहर के बर्तन और गहने मशहूर होते हैं. बिहार के अररिया शहर के समोसे प्रसिद्ध हैं. यहां खास बात यह है कि समोसे के साथ काबुली चने परोसे जाते हैं. एक दिन में सैकड़ों पीस बिक हाथों हाथ बिक जाते हैं. अगर दुकान पर देर से पहुंचे तो हाथ खाली रह जाएंगे.

हर नुक्कड़ पर समोसे की दुकान
अररिया के लोग समोसे के बहुत शौकीन हैं. यहां के हर नुक्कड़-चौराहे पर आपको समोसे की एक दुकान मिल जाएगी. लेकिन, कुछ दुकान बहुत फेमस हैं, यहां का समोसा टेस्ट में बेस्ट बताया जाता है. मिलन चौक पर स्थित इस दुकान का समोसा अपने टेस्ट के लिए जिले भर में फेमस है. इस दुकान पर आपको समोसे के साथ चटनी ही नहीं, बल्कि काबुली चने भी परोसे जाते हैं. महज 4 घंटे में 700 पीस से ज्यादा समोसे की खपत हो जाती है. हाटबाजार के दिन ये संख्या बढ़कर 1100 पीस हो जाती है.एक बार में लगभग 80 से 100 समोसा बनाए जाते हैं.

हाट के दिन 1100 समोसों की बिक्री
दुकान संचालक सुमित कुमार ने बताया हमारे यहां समोसे के साथ आलू चना की सब्जी और चटनी दी जाती है. कीमत की बात करें तो 10 रुपये में दो समोसे यहां मिलते हैं. लेकिन, काबुली चना के छोले और मीठी चटनी के साथ 20 रुपये के दो मिलते हैं. हाट-बाजार के दिन यानी, मंगलवार और शुक्रवार को 1100 से अधिक समोसे बिक जाते हैं. इस दुकान पर आपको समोसे के साथ जलेवी, छोला भटूरा, मिठाई समेत कई चीजें मिल जाएंगी.

FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 14:47 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/bihar/araria-chole-is-served-with-samosas-at-this-shop-the-taste-is-so-spicy-that-1100-pieces-are-sold-every-day-8538201.html

Hot this week

5 मिनट 50 सेकंड का वो गाना, जिसे सुनकर चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान! सुनें खाटू श्याम का दर्द भरा भजन

https://www.youtube.com/watch?v=-ra4bSvTZeA कलियुग के देव खाटू श्याम की महिमा अपार...

Topics

garlic paratha recipe, लहसुन पराठा रेसिपी स्वाद, फायदे और बनाने का आसान तरीका

लहसुन पराठा उत्तर भारत की एक बेहद स्वादिष्ट...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img