Friday, November 21, 2025
26 C
Surat

एक दिन में 2000 पीस सोमसे की बिक्री, चटनी नहीं चावल के साथ खाते हैं लोग, दूर-दूर तक स्वाद के चर्चे



रामपुर: शहर के टांडा इलाके में एक ऐसा ठेला है, जो अपनी खासियत के लिए दूर-दूर तक मशहूर है. यहां समोसे और चावल का ऐसा अनोखा स्वाद मिलता है, जो हर किसी को अपनी ओर खींच लाता है. सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक यहां खाने वालों की भीड़ लगी रहती है.

ठेले के मालिक विनय सैनी बताते हैं कि वे यह काम पिछले 15 साल से कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी डिश की खास बात है समोसे के साथ चावल परोसने का तरीका. इसमें चटनी, कड़ी, राजमा और प्याज डालकर इसे बेहद खास बनाया जाता है.

एक दिन में 200 पीस की ब्रिकी
इस ठेले पर रोजाना करीब 2 हजार समोसे बिकते हैं. विनय बताते हैं कि खाने वाले न केवल आसपास के इलाके जैसे काशीपुर और मुरादाबाद से आते हैं, बल्कि दूर-दराज के लोग भी इस खास स्वाद का आनंद लेने यहां पहुंचते हैं. समोसे-चावल की एक प्लेट की कीमत महज 20-25 रुपये है, जो इसे हर किसी की पहुंच में बनाती है.

ग्राहकों का प्यार
खाने वालों का कहना है कि यह व्यंजन स्वाद में अनोखा और पेट भरने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. सुबह का नाश्ता हो या रात का खाना, इस ठेले पर हर समय भीड़ रहती है. विनय सैनी के मुताबिक, उन्होंने अपनी मेहनत से इस ठेले को यहां तक पहुंचाया है.

खाने वालों की भीड़
सर्दी-गर्मी, हर मौसम में यहां ग्राहकों की भीड़ रहती है. खास बात ये है कि हर कोई यहां इसके अनोखे स्वाद के लिए पहुंचता है. भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि कई बार ग्राहकों को यहां से खाली हाथ भी लौटना  पड़ता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-samosa-rice-stall-in-tanda-2-thousand-samosas-are-sold-daily-local18-8870657.html

Hot this week

Topics

Mercury in 12th house। बुध बारहवें भाव में प्रभाव

Mercury In 12th House: जन्म कुंडली में बुध...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img