अतीश त्रिवेदी/ लखीमपुर खीरी: बच्चे हो या बड़े मैगी सबको पसंद होती है. 5 मिनट में तैयार हो जाने वाली मैगी की बात काफी अलग है. मैगी बनाने के भी अलग अलग तरीके होते हैं. कई जगहों की मैगी बहुत फेमस होती है. एक ऐसी ही दुकान लखीमपुर खीरी में भी है. जहां की मैगी के स्वाद के लोग दीवाने हैं. यहां मैगी खाने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है. जिस भी मैगी लवर को इस दुकान के बारे में पता चलता है, वो यहां खाने के लिए पहुंच जाता है. यहां कई प्रकार की मैगी तैयार की जाती है. आइए जानते हैं इसकी खासियत.
लखीमपुर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर आदेश नगर में UP31 मैगी प्वॉइंट के नाम से प्रख्यात मैगी की दुकान में खास तरीके से मैगी तैयार की जाती है. इस मैगी को खाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. यहां सात प्रकार की मैगी तैयार की जाती है. दुकान संचालक राधेश्याम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2 साल पहले यूपी 31 मैगी प्वाइंट के नाम से दुकान की ओपनिंग की थी. लेकिन तब पहले इतनी ज्यादा फेमस मैगी नहीं थी. वर्तमान समय में 30 से 40 किलोमीटर दूर से भी लोग मैगी का स्वाद लेने के लिए दुकान पर पहुंचते हैं. खास तरीके से मैगी को हम तैयार करते हैं. दुकान संचालक ने Bharat.one से बातचीत करने के दौरान बताया कि हमारे यहां ₹30 से लेकर ₹60 तक मैगी मिलती है .
इस मैगी को खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और जो भी एक बार मैगी खा लेता है वह दोबारा यहां मैगी खाने के लिए पर जरूर आता है. इसके अलावा शाम के वक्त यहां मैगी खाने वाले लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:35 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-up-31-maggi-point-amazing-maggi-is-available-in-this-shop-7-types-are-prepared-local18-8885343.html