
title=500 किलो में बिकता है केसर रसगुल्ला
/>
ऐसे रसगुल्ले कभी नहीं खाए होंगे… जो भी खाया यही पूछा- ये कैसे बनाया भाई?
Rajasthan Famous Food : राजधानी जयपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर किशनगढ़ रेनवाल कस्बा अपने स्वादिष्ट पीले केसर रसगुल्लों के लिए प्रसिद्ध है. यहां के हलवाइयों द्वारा बनाई जाने वाली यह मिठाई पूरे क्षेत्र में इतनी लोकप्रिय है कि आसपास के 50 किलोमीटर के दायरे में इनकी मांग लगातार बनी रहती है. खास विधि, वातावरण और शुद्ध सामग्री के कारण यहां के केसर रसगुल्ले न केवल स्वाद में अनोखे हैं बल्कि उनकी बनावट और खुशबू भी विशेष होती है. वर्तमान में शादियों के सीजन के चलते इनकी कीमत 500 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/recipe-kishangarh-renwal-kesar-rasgulle-take-sweetness-demand-to-peak-famous-food-recipe-local18-ws-l-9842258.html







