Last Updated:
Famous Kachauri Of City: शहर में यूं तो बहुत जगह कचौड़ी मिलती हैं लेकिन इस दुकान का स्वाद लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. यहां के दही बड़े भी बहुत फेमस हैं.
दुर्गा कचौड़ी भंडार
हाइलाइट्स
- मां दुर्गा कचौड़ी भंडार लखनऊ में प्रसिद्ध है.
- यहां की कचौड़ी और दही बड़े बहुत मशहूर हैं.
- दुकान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहती है.
Famous Kachauri Of City: यूपी की तरफ कचौड़ी की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है, बड़ी संख्या में लोग इसे पसंद करते हैं. इसी क्रम में लखनऊ में भी कई ऐसी दुकानें हैं जहां का स्वाद लोगों की जबान पर चढ़ा है. जैसे मां दुर्गा कचौड़ी भंडार लखनऊ की बहुत प्रसिद्ध कचौड़ी की दुकान है. ये उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके के पत्रकारपुरम चौराहे पर है. यहां की कचौड़ी इतनी प्रसिद्ध है की दूर- दराज से लोग यहां पर कचौड़ी खाने के लिए चले आते हैं.
क्या-क्या मिलता है
इसके साथ ही साथ लखनऊ में ऐसा टेस्ट आपको कहीं और नहीं मिलेगा. मां दुर्गा कचौड़ी भंडार पर आपको पूड़ी सब्जी, खस्ता सब्जी, दही बड़े, राजमा चावल ये सभी आइटम मिल जाएंगे. इसके साथ ही साथ मां दुर्गा कचौड़ी भंडार पर सुबह सात बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है.
सुबह से शाम तक लगी रहती है भीड़
मां दुर्गा कचौड़ी भंडार पर पूरी सब्जी और कचौड़ी खाने वाले लोगों की सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है. यहां का टेस्ट ऐसा है कि जो भी एक बार यहां की पूड़ी सब्जी खा लेता है, वह स्वाद भूल नहीं पाता है. इनकी खासियत ताजा आइटम हैं, जो हमेशा फ्रेश तैयार किए जाते हैं. लोगों की भीड़ की वजह से भी हमेशा फ्रेश आइटम बनता रहता है और ग्राहक मजेदार स्वाद का आनंद लेते रहते हैं. यहां आसपास की जगहों से भी लोग कचौड़ी खाने आते हैं.
यहां का दही बड़ा है बहुत प्रसिद्ध
मां दुर्गा कचौड़ी भंडार पर मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट बहुत लंबी है. यूं तो यहां के सभी आइटम बहुत प्रसिद्ध और अच्छे होते हैं, लेकिन यहां के दही- बड़े के स्वाद का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. दही बड़े का ऐसा स्वाद आपके पूरे लखनऊ में कहीं और नहीं मिलेगा. यहां का दही बड़ा बिल्कुल ताजा और शुद्ध दही में बनाया जाता है. बताते चलें कि यहां का दही घर पर शुद्ध दूध से तैयार किया जाता है, जिससे ये बिलकुल ताजा होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-famous-tasty-kachauri-of-city-tastes-best-with-chatni-dahi-bhalle-street-food-local18-9160488.html







