Monday, December 8, 2025
30 C
Surat

कद्दू या बूंदी नहीं… एक बार ट्राई करें पालक रायता, घर पर बनाना बेहद आसान, स्वाद के दीवाने हो जाएंगे आप


Last Updated:

कद्दू या बूंदी रायता उब गए हैं तो एक बार पालक रायता ट्राई कर सकते हैं. इसका टेस्ट आपको इतना पसंद आएगा कि बांकि सारे रायते को भूल जाएंगे और बार-बार इसे बनाकर खाएंगे. इसके लिए हम पूरी रेसिपी बताने जा रहे हैं. खास बात यह है कि घर पर कोई भी इसे आसानी से बना सकता है.

food

पालक रायता एक हल्का, स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है जो घर के खाने में खास जगह रखता है. दही की ठंडक और पालक के पोषण से भरपूर यह रायता गर्मियों में तो खास पसंद किया जाता है, लेकिन किसी भी मौसम में परोसा जाए तो भोजन का स्वाद बढ़ा देता है. इसे बनाना बेहद आसान है और कुछ ही मिनटों में तैयार किया जा सकता है.

foos

पालक रायता बनाने के लिए सबसे पहले ताजा और हरी पालक चुनें. लगभग एक कप बारीक कटी हुई पालक पर्याप्त रहती है. इसके अलावा एक कटोरा ताज़ी दही, आधा चम्मच भुना जीरा पाउडर, स्वादानुसार नमक, एक चुटकी काला नमक, बारीक कटी हरी मिर्च और थोड़ा सा लाल मिर्च पाउडर चाहिए. दही को पहले अच्छी तरह फेंट लें ताकि वह पूरी तरह मुलायम हो जाए और रायते का टेक्सचर स्मूद बने.

food

अब कटी हुई पालक को अच्छे से धोकर पानी निकाल लें. एक कड़ाही में आधा चम्मच तेल गर्म करें और उसमें पालक डालकर 2–3 मिनट तक हल्का सा भून लें. इसे ज़्यादा पकाने की जरूरत नहीं होती, बस कच्ची महक खत्म होनी चाहिए. चाहें तो पालक को उबालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन हल्का भूनने से स्वाद बेहतर आता है. जब पालक ठंडी हो जाए, तब उसे दही में मिलाने के लिए तैयार रखें.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

food

फैंटी हुई दही में अब भुना जीरा पाउडर, नमक, काला नमक और हरी मिर्च मिलाएं. चाहें तो थोड़ी लाल मिर्च भी स्वाद के लिए डाल सकते हैं. मसालों को दही में मिलाते समय ध्यान रखें कि दही ज्यादा पतली न हो. अगर दही गाढ़ी है तो थोड़ा पानी मिलाकर रायते को मनचाहा गाढ़ापन दें. इसके बाद ठंडी हुई पालक को दही में डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

food

अब आपका पौष्टिक और स्वादिष्ट पालक रायता तैयार है. इसे सर्व करने से पहले 10–15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें ताकि सभी फ्लेवर्स अच्छे से सेट हो जाएं. पालक रायता दाल-चावल, पराठा, पुलाव या किसी भी मसालेदार भोजन के साथ बेहद अच्छा लगता है. इसमें आयरन, कैल्शियम और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को ऊर्जा और ठंडक दोनों देते हैं. यह हेल्दी खाने वालों के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कद्दू या बूंदी नहीं… एक बार ट्राई करें पालक रायता, घर पर बनाना बेहद आसान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-how-to-make-palak-raita-know-easy-way-local18-ws-kl-9940759.html

Hot this week

Topics

Indresh Upadhyay Father। इंद्रेश उपाध्याय के पिता कौन हैं

Bhagwat Bhaskar Krishna Chandra Shastri : मथुरा-वृंदावन की...

Mushroom Rock Hyderabad – Natural Wonder in University Campus

Last Updated:December 08, 2025, 11:45 ISTHyderabad Mushroom Rock:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img