Thursday, September 25, 2025
25.5 C
Surat

कभी घर पर बनाकर खाई है च्यूइंग गम? चलिए सीखते हैं इसकी रेसिपी


Chewing Gum Recipe: जब भी हमें कुछ चबा-चबाकर खाने का मन होता है, तो हम सीधा स्टोर से च्यूइंग गम खरीदते हैं. माउथ स्मैलिंग को दूर करने के लिए भी लोग च्यूइंग गम चबाते हैं. हालांकि, च्यूइंग गम को सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है, मगर इसकी बिक्री पर कोई रोक अबतक नहीं हुई है. छोटे बच्चे तो उसे चबाकर फेंकने के बजाय निगल लेते हैं, जिससे वह उनके पेट में चला जाता है. कभी सोचा है घर पर भी हम इस खींची-खींची कैंडी यानी च्यूइंग गम को बना सकते हैं, नहीं? तो फिर सीखते हैं घर में च्यूइंग गम बनाने का तरीका.

सबसे पहले जानते हैं च्यूइंग गम बनता कैसे है?
च्यूइंग गम सॉफ्ट और लचीले टेक्सचर वाली कैंडी है जिसे बिना निगले चबाकर खाया जाता है. पहले के समय में च्यूइंग गम पेड़ों से निकलने वाले रस की मदद से बनाई जाती थी.अब च्यूइंग गम, गम बेस, स्वीटनर, सॉफ्टनर, फ्लेवर, कलर और एक पाउडर कोटिंग की मदद से फैक्ट्रियों में बनती है. च्यूइंग गम में मौजूद सामग्रियां आम तौर पर सुरक्षित मानी जाती हैं, मगर सिर्फ चबाने के लिहाज से.

घर पर कैसे बनाएं च्यूइंग गम?
सामग्री
1/3 कप गम बेस
1/4 चम्मच साइट्रिक एसिड
1 चम्मच ग्लिसरीन
2 चम्मच कॉर्न सिरप
मनपसंद फ्लेवर
चीनी पाउडर
फूड कलर

विधि
सबसे पहले च्यूइंग गम का बेस तैयार करना होगा, इसके लिए आपको गैस पर एक सॉस पैन को पानी भरकर गर्म करना होगा. इसके बाद ऊपर एक कांच का कटोरा रखें, अब इसमें बेस को डालकर पिघलाएं, इसके बाद इसमें 1/4 चम्मच साइट्रिक एसिड, 1 चम्मच ग्लिसरीन और 2 चम्मच कॉर्न सिरप डालें. जब यह गम बेस पूरी तरह लिक्विड फॉम ले लें और सभी सामग्रियां आपस में मिक्स हो जाएं, तो गैस को धीमा कर लें. अब इसमें आपको अपनी पसंद के फ्लेवर की कुछ बूंदें (कम से कम 5 बूंदें) डालनी होंगी. इसके बाद इसमें चीनी पाउडर और फूड कलर को मिलाकर 1 मिनट बाद गैस ऑफ कर दें.

अब इसके बाद इस मिश्रण को कैंडी मोल्ड या फिर किसी आइस क्यूब ट्रे में डालकर ठंडा होने के लिए रख दें. अगर आपके पास दोनों नहीं हैं तो किसी बड़ी ट्रे में मिश्रण को निकालकर ठंडा होने दें. जब यह थोड़ा सख्त हो जाए, तो इसे पीस में काट कर च्यूइंग गम की शेप में काट लें. इन च्यूइंग गम्स को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-have-you-ever-prepared-and-eaten-chewing-gum-at-home-lets-learn-its-recipe-8738637.html

Hot this week

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...

Topics

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...

aaj ka vrishchik rashifal 26 September 2025 scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 26, 2025, 00:06 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img