Last Updated:
Bhagyashree beetroot raita recipe: भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर बीटरूट रायता की रेसिपी शेयर की है, जो स्किन और पेट के लिए फायदेमंद है. चुकंदर का रायता खाने से आपकी स्किन ग्लो करेगी. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा. शरीर म…और पढ़ें
गुलाबी गाल के लिए खाएं भाग्यश्री का बनाया बीटरूट रायता.
हाइलाइट्स
- भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर बीटरूट रायता की रेसिपी शेयर की.
- बीटरूट रायता स्किन और पेट के लिए फायदेमंद है.
- चुकंदर का रायदा खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होगी.
Bhagyashree beetroot raita recipe: रायता तो हर कोई खाता है. आमतौर पर लोग दही बूंदी, खीरा डला दही रायता बनाकर खाते हैं. दही शरीर में कैल्शियम, विटामिन डी की कमी नहीं होने देता है. रायता आप किसी भी तरह से बनाएं, खाने का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है. हालांकि, काफी लोग कुछ ऐसी चीजें ट्राई करते हैं, जो स्किन की सेहत को हेल्दी रखे. त्वचा गुलाबी, निखरी-निखरी से दिखे. आपको भी गुलाबी त्वचा चाहिए तो एक्ट्रेस भाग्यश्री आपको एक ऐसी रायते की रेसिपी बता रही हैं, जो स्किन के लिए तो हेल्दी है ही, पेट की सेहत को भी दुरुस्त रखेगा.
भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर बीटरूट का रायता की रेसिपी शेयर की है. इसे खाने से आपकी स्किन को काफी लाभ होगा. स्किन पर ग्लो आएगी. चलिए जानते हैं चुकंदर का रायता बनाने के लिए आपको क्या सामग्री चाहिए और इसकी रेसिपी क्या है.
चुकंदर का रायता बनाने के लिए सामग्री
चुकंदर- 1
दही- एक कप
धनिया पत्ती- कटी हुई
करी पत्ते- 3-4
तिल के बीज- आधा छोटा चम्मच
राई – 1/4 चम्मच
हींग- चुटकी भर
हरी मिर्च-2 कटी हुई
नमक-स्वादानुसार
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bhagyashree-shares-beetroot-raita-recipe-for-glowing-skin-know-how-to-make-it-and-benefits-gulabi-skin-kaise-paye-in-hindi-9040999.html







