Last Updated:
Matar Ke Chilake Ka Soup: आमतौर पर कचरा समझकर फेंक दिए जाने वाले मटर के छिलके से बेहतरीन सूप बन सकता है. यह स्वाद में क्रीमी होता है और इम्यूनिटी बूस्ट करने में बेहद मददगार भी. इसके लिए मुलायम छिलके चुनें और नीचे दी रेसिपी स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.

सर्दियों के मौसम में जब ताजी हरी मटर बाजीर में भरपूर मिलती है, तो अधिकतर लोग उसके दानों का इस्तेमाल कर लेते हैं और छिलकों को फेंक देते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मटर के छिलके भी उतने ही स्वादिष्ट, पौष्टिक और फाइबर से भरपूर होते हैं, जिनसे एक बेहद हेल्दी और क्रीमी सूप बनाया जा सकता है. यह सूप न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि इम्यूनिटी बढ़ाने और शरीर को गर्म रखने में भी मदद करता है.

सबसे पहले मटर के ताजा और हरे छिलकों को अच्छी तरह धोकर अलग कर लिया जाता है. छिलके जितने कोमल होंगे, सूप का स्वाद उतना ही अच्छा आएगा. इसके बाद इन छिलकों को हल्का-सा काटकर एक बड़े बर्तन में पानी के साथ उबाल लिया जाता है. उबालते समय इनमें थोड़ा-सा नमक मिलाने से छिलकों का स्वाद और अधिक उभर कर आता है. जब छिलके नरम हो जाते हैं, तब उन्हें ठंडा करके ब्लेंडर में महीन पीस लिया जाता है. इससे सूप का टेक्सचर क्रीमी और मुलायम बनता है.

पीसे हुए मिश्रण को दोबारा छानकर बड़े पैन में डाला जाता है, ताकि सूप में किसी प्रकार का रेशा न रहे. इसके बाद इसमें अदरक, लहसुन और थोड़ी-सा काली मिर्च मिलाकर धीमी आंच पर पकाया जाता है. अदरक और लहसुन सूप को न सिर्फ स्वाद देते हैं बल्कि उसके पौष्टिक गुणों को भी बढ़ाते हैं. चाहें तो इसमें थोड़ा-सा घी डालकर तड़का भी दिया जा सकता है, जिससे सूप की खुशबू और स्वाद बढ़ जाते हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

धीमी आंच पर पकते-पकते सूप गाढ़ा होने लगता है और उसमें एक प्राकृतिक मिठास उभर आती है, जो मटर के छिलकों की असली पहचान है. सूप जब पूरी तरह क्रीमी हो जाए, तब ऊपर से थोड़ा-सा भुना जीरा, कुटी काली मिर्च या हरा धनिया डालकर इसे गरमा-गरम परोसा जाता है. चाहें तो ऊपर थोड़ा सा नींबू निचोड़ दें, इससे स्वाद और भी निखर जाता है.

मटर के छिलकों का यह हेल्दी सूप एक आसान, स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प है जिसे आप सर्दियों में नाश्ते, लंच या शाम के भोजन में शामिल कर सकते हैं. यह बिना ज्यादा मसालों के भी बेहद लाजवाब लगता है और घर में मौजूद साधारण चीजों से तुरंत तैयार हो जाता है. यह सूप न सिर्फ भोजन की बर्बादी रोकता है बल्कि शरीर को भरपूर ऊर्जा भी देता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-creamy-soup-made-from-pea-healthy-boost-immunity-matar-ke-chilke-local18-ws-l-9943746.html







