Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

केला चीला रेसिपी: नाश्ते के लिए हेल्दी और टेस्टी विकल्प.


Last Updated:

ब्रेकफास्ट हमेशा हेल्दी और बैलेंस्ड होना चाहिए लेकिन सुबह की दौड़-भाग के चलते लोग कुछ भी बनाकर खा लेते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक को सभी पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ता करना चाहिए. इससे शरीर पूरे दिन एनर्जी से भर…और पढ़ें

नाश्ते में केले से बनाएं यह टेस्टी और हेल्दी डिश, बच्चे नहीं करेंगे नखरे

बनाना चीला 10 मिनट में तैयार हो जाता है (Image-Canva)

Recipe of Banana Cheela : केला एक ऐसा फल है जो हर किसी को पसंद होता है. कोई केले का शेक पीना पसंद करता है तो कोई इससे बना टोस्ट खाता है. केला नाश्ते के लिए एक हेल्दी ऑप्शन है. इससे आप चीला भी बना सकते हैं. यह बच्चों को खूब पसंद आएगा और वह इसे खाते हुए नखरे बिल्कुल नहीं करेंगे. नाश्ते में बनाना चीला बनाने से सभी न्यूट्रीशन मिल जाते हैं. इसमें 165 कैलोरी होती है. 

बनाना चीला के लिए सामग्री:
2 केले
2 कप आटा
1 चम्मच घी
आधा कप दूध
2 चम्मच शहद

बनाना चीला बनाने की विधि: सबसे पहले केले को मिक्सी के ब्लेंडर में दूध के साथ चलाएं. इससे वह स्मूथ पेस्ट में बदल जाएगा. अब इस पेस्ट को एक कटोरे में डालें. इसमें शहद और आटे को डालकर अच्छे से मिलाएं. जब यह घोल मिक्स हो जाए तो एक तवा लें और उसे गैस पर गर्म होने को रख दें. अब गैस हल्की करके तवे पर घी फैलाएं और घोल को तवे पर गोल करके फैला दें. जब वह एक साइड से हल्का भूरा हो जाए तो इसकी साइड को पलट दें. दूसरी तरफ से भी जब सुनहरा हो जाए तो तवे से उतार दें. केले का चीला तैयार है. इसे शहद या चॉकलेट डिप के साथ सर्व कर सकते हैं. केले के चीले को बादाम या अखरोट से भी गार्निश कर सकते हैं. 

सेहत रहती दुरुस्त
नाश्ते में अगर बनाना चीला बनाकर खाया जाए तो शरीर पूरे दिन ऊर्जा से भरा रहता है. दरअसल इसमें कार्बोहाइड्रेट और शुगर होती है जिससे एनर्जी मिलती है. इससे पाचन शक्ति भी दुरुस्त होती है. केले में फाइबर होते हैं जिससे बाउल मूवमेंट ठीक रहती है और कब्ज की दिक्कत नहीं होती. बनाना चीला खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है. इससे वजन भी नियंत्रित रहता है. केले में पोटैशियम होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है दिल की सेहत दुरुस्त रहती है. पोटैशियम और मैग्नीशियम होने से हड्डी भी मजबूत होती हैं और जॉइंट के दर्द नहीं सताता. केला मूड भी अच्छा रखता है. इस डिश को सुबह खाया जाए तो पूरा दिन खुशनुमा बीतता है.

homelifestyle

नाश्ते में केले से बनाएं यह टेस्टी और हेल्दी डिश, बच्चे नहीं करेंगे नखरे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-recipe-of-banana-cheela-in-hindi-why-it-is-best-option-for-breakfast-how-it-can-boost-energy-and-makes-you-happy-9153344.html

Hot this week

Kainchi Dham Travel Guide। नीब करौरी बाबा के आश्रम कैची धाम कैसे पहुंचे

Kainchi Dham Travel Guide: उत्तराखंड हमेशा से ही...

Topics

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img