04

गिरिडीह के लोगों के लिए यह डिश पूरी तरह से नई है, और इसका स्वाद लोगों को बार-बार इसे खाने के लिए प्रेरित कर रहा है. हर दिन बढ़ती बिक्री और लोगों की प्रतिक्रिया को देखकर साफ है कि फ्राइड आइस क्रीम आने वाले दिनों में और भी अधिक लोकप्रिय हो सकती है. इसका स्वाद जितना अनोखा है, उतना ही इसके बनने की प्रक्रिया भी दिलचस्प है. यह डिश खासतौर पर उन लोगों के लिए एक नया अनुभव है, जो कुछ अलग और अनोखा ट्राई करना पसंद करते हैं. फ्राइड आइस क्रीम के फ्लेवर और उनके आधार पर कीमत भी भिन्न है. वनीला फ्लेवर सबसे लोकप्रिय है, जिसकी कीमत ₹99 है. इसके अलावा, अन्य फ्लेवर जैसे चीकू, पाइनएप्पल, स्ट्रॉबेरी और मैंगो की कीमतें ₹80 से ₹150 तक के बीच हैं. यह फ्राइड आइस क्रीम की कीमत इसे सभी वर्गों के लोगों के लिए सुलभ बनाती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-recipe-fried-ice-cream-a-new-hit-in-giridih-8774971.html







