Saturday, November 8, 2025
19.8 C
Surat

क्या आपने कभी पहाड़ी मसूर दाल खाई है? स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फादेमंद, सीखें बनाने का परफेक्ट तरीका


Last Updated:

Pahadi Masoor Dal: सेहतमंद रहने के लिए दाल का सेवन अधिक फायदेमंद है. इसलिए लगभग हर भारतीय घर में इसे खूब बनाकर खाया जाता है. मसूर दाल इनमें से एक है. पहाड़ी मसूर दाल स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर है, जिसे मसूर दाल, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, घी, जीरा, हींग, हल्दी से आसानी से बनाया जाता है.

ख़बरें फटाफट

क्या आपने पहाड़ी मसूर दाल खाई है? स्वाद और सेहत के लिए भी फादेमंद, सीखें बनानापहाड़ी स्टाइल में मसूर दाल बनाने का तरीका. (AI)

Pahadi Masoor Dal: सेहतमंद रहने के लिए दाल का सेवन अधिक फायदेमंद है. इसलिए लगभग हर भारतीय घर में इसे खूब बनाकर खाया जाता है. मसूर दाल इनमें से एक है. इस दाल का स्वाद अन्य दालों से अलग करती है. यही वजह है कि मसूर की दाल को कई तरह से बनाकर खाया जाता है. कई इलाकों में बनने वाली मसूर दाल का स्वाद तो काफी फेमस है. आज हम बात कर रहे हैं पहाड़ी स्टाइल में बनने वाली मसूर दाल की. इसकी बड़ी खासियत यही है कि मसूर दाल को लंच या डिनर किसी भी वक्त बनाकर खाया जा सकता है. पोषक तत्वों से भरपूर मसूर दाल को बनाना भी काफी आसान है. पहाड़ी स्टाइल दाल को आप घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. यदि आप पहाड़ी मसूर दाल को बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई रेसिपी काफी मददगार साबित होगी. आइए जानते हैं यह दाल बनाने की विधि.

पहाड़ी मसूर दाल बनाने की सामग्री

पहाड़ी स्टाइल में यह दाल बनाने के लिए मसूर दाल, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन की कलियां, घी, जीरा, हींग, हल्दी, गर्म मसाला, धनिया और स्वादानुसार नमक लेना होगा.

पहाड़ी मसूर दाल बनाने का तरीका

घर पर पहाड़ी मसूर दाल बनाने के लिए पहले हरी मिर्च, अदरक और लहसुन को लेकर कूटनादान में डालकर अच्छी तरह से कूट लें. जब इसका दरदरा पेट बन जाए तो इसे अक कटोरी में निकाल लें. इससे पहले मसूर दाल को करीब 1 घंटे के लिए भिगो दें. ताकि मसाले तैयार करने के बाद तुरंत दाल को बनाया जा सका. जब दाल अच्छी तरह से भीग जाए तो इसे एक कुकर में डालकर पानी समेत डाल दें. हालांकि, ध्यान रखे कि पानी दाल से 1 उंगली ऊपर ही रहे. इसके बाद इसमें हल्दी, नमक, गर्म मसाला, धनिया पाउडर और तैयार किया गया मिर्च-लहसुन का पेस्ट डाल दें.

इसके बाद एक कटोरी में घी लेकर गर्म करें. जब घी गर्म हो जाए तो इसमें जीरा डालकर तड़का लें और तुरंत दाल में डाल कर मिक्स कर दें. अब दाल को कुछ देर के लिए पकने के लिए छोड़ देंगे. करीब 3 सीटी लगने के बाद इसको उतार लेंगे. इस तरह से आपकी पहाड़ी दाल बनकर तैयार हो चुकी है. इसके ऊपर से आप चाहें तो हरा धनिया से गार्निश कर सकते हैं. अब आप पहाड़ी मसूर दाल को रोटी, नान, पराठा या फिर चावल के साथ सर्व कर सकते हैं.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्या आपने पहाड़ी मसूर दाल खाई है? स्वाद और सेहत के लिए भी फादेमंद, सीखें बनाना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-pahadi-masoor-dal-recipe-healthy-option-full-of-taste-and-nutrition-ws-kl-9827286.html

Hot this week

Topics

Chhapra Sagar Stall litti chicken reveals secret of homemade taste

Last Updated:November 08, 2025, 05:01 ISTChapra Chicken Litti:...

Spiritual pregnancy tips। पति-पत्नी के लिए गर्भकालीन टिप्स

Spiritual Pregnancy Tips: गर्भावस्था एक ऐसा समय होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img