Saturday, November 15, 2025
18 C
Surat

क्या आपने खाये हैं कटहल के पकौड़े? इस मानसून इनका लुफ्त उठाएं, जानिये लजीज और क्रिस्पी पकौड़े बनाने की रेसिपी


kathal ke pakode, हमारे यहां बारिस के मौसम में कई तरह के पकौड़े बनते हैं. कटहल फाइबर, विटामिन ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्‍शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन और जिंक जैसे कई पोषक तत्वों का भंडार होता है. इसको लोग खूब स्वाद से खाना पसंद करते हैं. आमतौर कटहल की मदद से लोग बिरयानी या सब्जी बनाकर खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने कटहल के पकौड़ों का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए कटहल के पकौड़े बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये स्वाद में बहुत चटपटे और क्रिस्पी होते हैं. इनको आप शाम की भूख के दौरान कुछ ही मिनटों में आसानी से बनाकर खा सकते हैं. बच्चे भी इनका स्वाद खूब पसंद करते हैं, तो चलिए जानते हैं कटहल के पकौड़े बनाने की रेसिपी

कटहल के पकौड़े बनाने की सामग्री
-आलू 4 उबले
-कटहल 200 ग्राम
-मिर्च पाउडर 1 चम्मच
-जीरा पाउडर 1 चम्मच
-आधा चम्मच धनिया पाउडर
-हल्दी पाउडर आधा चम्मच
-स्वादानुसार नमक
-अदरक लहसून का पेस्ट 1 चम्मच
-हरी मिर्च दो बारिक कटी हुई
-बेसन 2 चम्मच
-तेल 2 कप

कटहल के पकौड़े बनाने की रेसिपी

इसको बनाने के लिए आप सबसे कटहल के छोटे-छोटे पीस काट लें.
फिर आप एक प्रेशर कुकर में कटहल के टुकड़ों को डालकर उबाल लें.
इसके बाद आप इनको ठंडा होने के लिए थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.
फिर आप कटहल के टुकड़ों को उबले आलू के साथ अच्छी तरह से मैश कर लें.
इसके बाद आप इसमें बाकी की सारी सामग्री डालें और अच्छे से मिला लें.
फिर आप इस मिक्चर को लगभग 10 मिनट तक अलग रख दें.
इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें.
फिर आप इसमें तैयार मिश्रण को पकौड़े की शेप में बनाकर डालें.
इसके बाद आप इनको सुनहरा और कुरकुरा होने तक डीप फ्राई कर लें.
अब आपके चटपटे और क्रिस्पी कटहल के पकौड़े बनकर तैयार हो चुके हैं.
फिर आप इनको ऊपर से चाट मसाला डालकर गर्मागर्म सर्व करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-have-you-eaten-jackfruit-pakodas-enjoy-them-this-monsoon-know-the-recipe-to-make-delicious-and-crispy-pakodas-8538651.html

Hot this week

शनिवार को सुनें नॉन स्टॉप टॉप 10 शनि भजन, शनि देव करेंगे पापों से मुक्त – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=yBpSx4vxrJs Non Stop Shani Bhajan: शनिवार के दिन शनिदेव...

Aaj ka ank Jyotish 16 November 2025 | 16 नवंबर 2025 का अंक ज्योतिष

Ank Jyotish 16 November 2025: आज का अंक...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img