Last Updated:
Bathua Dal Recipe: राजस्थान की पारंपरिक सर्दियों की रसोई में लहसुनी बथुआ दाल खास महत्व रखती है. यह व्यंजन मूंग दाल और ताजे बथुए के संगम से बनता है और लहसुन के तड़के से इसकी खुशबू और स्वाद बढ़ जाता है. घी और मसालों का सही उपयोग इसे स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक बनाता है. मिट्टी के बर्तन में धीमी आंच पर पकाने से इसका स्वाद और भी गाढ़ा हो जाता है.

राजस्थान की पारंपरिक रसोई अपने देसी स्वाद और सादगी के लिए प्रसिद्ध है. यहां के व्यंजन मौसम के अनुसार बदलते हैं और हर डिश में स्थानीय स्वाद झलकता है. सर्दियों के मौसम में बनने वाली लहसुनी बथुआ दाल इसी परंपरा का हिस्सा है. यह व्यंजन न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि शरीर को गर्म रखने और ऊर्जा देने में भी बेहद कारगर माना जाता है.

राजस्थान के गांवों में सर्दी के दिनों में जब बथुआ खेतों में लहलहाने लगता है, तो महिलाएं इसे दाल के साथ मिलाकर पकाती हैं. मूंग दाल और बथुए का यह मेल राजस्थानी स्वाद का एक अनोखा संगम है, जिसमें पौष्टिकता और स्वाद दोनों का मेल है. ताजे बथुए की हल्की खटास और लहसुन की सुगंध इसे खास बनाती है. यह दाल गांवों की रसोई में दिनभर गर्म तवे की रोटी के साथ परोसी जाती है.

गृहिणी शारदा देवी ने बताया कि लहसुनी बथुआ दाल बनाते समय लहसुन का तड़का इस डिश की आत्मा होती है. इसके अलावा लहसुन को औषधीय गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में जब घी में सुनहरी लहसुन की महक उठती है, तो पूरी रसोई में देसी खुशबू फैल जाती है. यह तड़का न केवल स्वाद बढ़ाता है, बल्कि शरीर को ठंड से बचाने और पाचन को मजबूत करने में भी मदद करता है.

गृहिणी शारदा देवी ने बताया कि राजस्थानी व्यंजनों में मसालों का उपयोग सधे हुए तरीके से किया जाता है. बथुआ दाल में धनिया पाउडर और सूखी लाल मिर्च डालने से इसका देसी स्वाद उभरकर आता है. यह मसाले न केवल स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी होते हैं. गांवों में दाल पकने के बाद उसे मिट्टी के बर्तन में धीमी आंच पर कुछ देर दम पर रखा जाता है, जिससे उसका स्वाद और भी गाढ़ा हो जाता है.

लहसुनी बथुआ दाल बनाने के लिए, धुली मूंग दाल 1 कटोरी, पानी 3 कटोरी, नमक- 1/2 छोटा चम्मच, हल्दी पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच. तड़के के लिए- घी- 1 छोटा चम्मच, कटा हुआ बथुआ-1 कटोरी, लहसुन कलियां 6 से 8 बारीक कटी हुई, धनिया पाउडर- 2 छोटे चम्मच, सूखी साबुत लाल मिर्च-1, लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच की आवश्यकता होती है.

गृहिणी शारदा देवी ने बताया कि इसे बनाने के लिए, दाल को अच्छी तरह धोकर पानी, हल्दी पाउडर और नमक के साथ कुकर में 2 सीटी आने तक पकाएं. इसके बाद कड़ाही में घी गर्म करके लहसुन को हल्का भूरा भूनें. फिर बथुआ डालकर पकाएं. जब बथुए का पानी सूख जाए तब धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें. इसके बाद फिर उबली हुई दाल डालकर एक उबाल आने तक पकाएं. इस तरह लहसुनी बथुआ दाल हो जाएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-rajasthan-lasooni-bathua-dal-recipe-traditional-winter-dish-local18-9829994.html







