Friday, November 14, 2025
20 C
Surat

क्या आप जानते हैं कि आखिर कैसे बनता है साबूदाना यहां जाने इसे तैयार करने की पूरी प्रक्रिया


Last Updated:

रायबरेली जिलेके कृषि वैज्ञानिक विनय कुमार वर्मा ने कहा हैं कि साबूदाना को तैयार करने की प्रक्रिया भी बेहद रोचक है. सबसे पहले कसावा की जड़ों को खेत से निकालकर अच्छी तरह धोया जाता है ताकि मिट्टी और गंदगी निकल जाए. इसके बाद इन जड़ों को छीलकर उनका गूदा निकाला जाता है.इस तरह से साबूदान तैयार किया जाता है.

LOCAL 18

साबूदाना भारतीय रसोई का एक अहम हिस्सा है, खासकर व्रत-उपवास के दौरान इसका खूब सेवन किया जाता है.खिचड़ी, खीर, वडा या पापड़ – हर जगह साबूदाने का इस्तेमाल होता है.लेकिन अक्सर लोग यह नहीं जानते कि साबूदाना आखिर बनता कैसे है.

LOCAL 18

साबूदाना असल में कसावा (टैपिओका) नामक पौधे की जड़ से तैयार किया जाता है.यह पौधा अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका का मूल निवासी है, लेकिन भारत में भी बड़े पैमाने पर इसकी खेती होती है.कसावा की जड़ आलू जैसी दिखती है और स्टार्च से भरपूर होती है.

LOCAL 18

इसी जड़ को प्रसंस्करण (प्रोसेसिंग) करके छोटे-छोटे सफेद मोती जैसे दाने तैयार किए जाते हैं, जिन्हें हम साबूदाना कहते हैं. इस साबूदाना का इस्तेमाल हम कई तरह से करते हैं खासकर इससे कई ऐसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं जो हमारी सेहत को भी फायदा पहुंचाते हैं

LOCAL 18

सबसे पहले कसावा की जड़ों को खेत से निकालकर अच्छी तरह धोया जाता है ताकि मिट्टी और गंदगी निकल जाए। इसके बाद इन जड़ों को छीलकर उनका गूदा निकाला जाता है.गूदे को पीसकर गाढ़ा घोल बनाया जाता है. इस घोल को एक बड़े कपड़े या छलनी में डालकर दबाया जाता है ताकि सारा तरल और स्टार्च अलग हो सके. स्टार्च का यही हिस्सा साबूदाने का आधार है.

LOCAL 18

अगले चरण में इस स्टार्च को सुखाया जाता है और फिर छोटे-छोटे दानों के रूप में गूंथकर तैयार किया जाता है.कई बार मशीनों की मदद से स्टार्च को गोल-गोल मोती जैसा रूप दिया जाता है. तैयार दानों को फिर धूप में या विशेष ड्रायर में सुखाया जाता है. पूरी तरह सूखने के बाद ये मोती कठोर और चमकदार बन जाते हैं.यही साबूदाना है, जो बाजार में हमें पैक होकर मिलता है.

LOCAL 18

साबूदाने में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा कम होती है, लेकिन यह ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत है.इसमें कार्बोहाइड्रेट भरपूर होता है, इसलिए उपवास के समय यह शरीर को लंबे समय तक शक्ति देता है. यही कारण है कि व्रत के दौरान साबूदाने की खिचड़ी, खीर या वडा सबसे ज्यादा खाए जाते हैं.

LOCAL 18

आजकल कई फैक्ट्रियों में बड़े पैमाने पर साबूदाना बनाया जाता है. स्वचालित मशीनों और आधुनिक तकनीक की वजह से इसकी क्वालिटी बेहतर हो गई है.हालांकि, ग्रामीण इलाकों में अभी भी पारंपरिक तरीकों से साबूदाना तैयार किया जाता है.

LOCAL 18

इस तरह, साधारण दिखने वाले इन सफेद दानों की कहानी काफी रोचक है. अगली बार जब आप साबूदाने की खिचड़ी या खीर खाएं, तो याद रखिए कि यह छोटे-छोटे मोती कसावा की जड़ों से लंबी प्रक्रिया के बाद आपके थाली तक पहुंचे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्या आप जानते हैं कि आखिर कैसे बनता है साबूदाना यहां जाने इसे तैयार करने की  रोचक प्रक्रिया


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-do-you-know-how-sago-is-made-learn-the-interesting-process-of-preparing-it-here-local18-9680248.html

Hot this week

Topics

Utpanna Ekadashi Puja Vidhi। उत्पन्ना एकादशी पूजा विधि

Utpanna Ekadashi 2025: उत्पन्ना एकादशी को वैसे तो...

aaj ka Vrishchik rashifal 15 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 15, 2025, 00:23 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img