Korean Dosa: मुंबई अपने अनोखे स्ट्रीट फूड के लिए हमेशा चर्चा में रहता है. इसी कड़ी में महावीर नगर स्थित अवंतिका चेन्नई कैफ़े का कोरियन डोसा इन दिनों लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है. यह डोसा न सिर्फ स्वाद में अलग है, बल्कि इसका वफ़ल जैसा आकार भी इसे खास बनाता है. पर्पल कैबेज, येलो और रेड बेल पेपर जैसी विदेशी सब्जियों, पनीर, चीज़ और कोरियन मसालों के साथ तैयार यह डोसा देसी और विदेशी स्वाद का अनोखा फ्यूज़न पेश करता है. 250 रुपये की कीमत वाला यह कोरियन डोसा फूड लवर्स के लिए नया एक्सपीरियंस बन चुका है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/recipe-mumbai-korean-dosa-waffle-style-mahavir-nagar-avantika-chennai-cafe-local18-ws-l-9987032.html
