Monday, October 6, 2025
28 C
Surat

खरगोन में सिर्फ यहां मिलेगा ये स्पेशल ड्रिंक…सालभर डिमांड, टेस्ट किया तो कोल्डड्रिंक भूल जाएंगे


Last Updated:

खानपान के मामले में अब मध्य प्रदेश का खरगोन भी कम नहीं है. इंदौर जैसे बड़े शहरों की तरह यहां पर भी कोकोनट क्रश का मजा ले सकते हैं. नारियल पानी और मलाई से बनने वाला यह खास ड्रिंक स्वाद में लाजवाब और सेहत के लिए फायदेमंद है. खास बात यह है कि इसमें कई तरह के फ्लेवर मिलते हैं, जिससे लोग रोज नए स्वाद का आनंद ले सकते हैं.

Coconut Crush Khargone, Khargone Street Food, Coconut Water Benefits, Malai Crush Drink, Khargone Food Special, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

खरगोन शहर के राधावल्लभ मार्केट में सांवरिया कोकोनट क्रश नाम से एक स्टॉल लगता है. यहां ग्राहकों को 25 से ज्यादा फ्लेवर में कोकोनट क्रश उपलब्ध कराया जाता है. लोगों का कहना है कि यहां का स्वाद और रेट इंदौर की मशहूर छप्पन दुकान से भी बेहतर है.

Coconut Crush Khargone, Khargone Street Food, Coconut Water Benefits, Malai Crush Drink, Khargone Food Special, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

इस दुकान पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्पेशल मलाई क्रश है. 250 एमएल का बड़ा गिलास महज 59 रुपये में मिलता है. वहीं अलग-अलग फ्लेवर वाले क्रश 59 से 150 रुपये तक में उपलब्ध हैं. लोगों के मुताबिक, इतना टेस्ट और वैरायटी कहीं और मिलना मुश्किल है.

Coconut Crush Khargone, Khargone Street Food, Coconut Water Benefits, Malai Crush Drink, Khargone Food Special, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

दुकानदार कपिल भामरे ने Bharat.one को बताया कि लोग नारियल पानी तो पीते थे लेकिन इसके अंदर की मलाई को उतना महत्व नहीं देते थे जबकि असली पोषण मलाई में छिपा होता है. इसी सोच से उन्होंने इंदौर से यह कॉन्सेप्ट लाकर खरगोन में तीन साल पहले शुरुआत की. आज यह शहर की एकमात्र दुकान है, जहां इस तरह का क्रश मिलता है.

Coconut Crush Khargone, Khargone Street Food, Coconut Water Benefits, Malai Crush Drink, Khargone Food Special, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

दुकान शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक लगती है. चाहे सर्दी हो, गर्मी या बरसात, लोग यहां आकर कोकोनट क्रश का आनंद लेते हैं. रोजाना 30 से 50 लोग नियमित रूप से यहां आते हैं. कई बार भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि ग्राहकों को नंबर लगाना पड़ता है.

Coconut Crush Khargone, Khargone Street Food, Coconut Water Benefits, Malai Crush Drink, Khargone Food Special, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

आने वाले ग्राहकों का कहना है कि यहां के फ्लेवर बेहद खास हैं. कुछ ग्राहक तो ऐसे भी हैं, जो दुकान खुलने का इंतजार करते हैं. उनका मानना है कि इतना शानदार स्वाद और रेट इंदौर जैसे बड़े शहरों में भी नहीं मिलता.

Coconut Crush Khargone, Khargone Street Food, Coconut Water Benefits, Malai Crush Drink, Khargone Food Special, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

कोकोनट क्रश न केवल स्वादिष्ट है बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट करता है और कई बीमारियों से बचाता है. वहीं मलाई हार्ट को हेल्दी रखने के साथ पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती है.

Coconut Crush Khargone, Khargone Street Food, Coconut Water Benefits, Malai Crush Drink, Khargone Food Special, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

इम्युनिटी बूस्टर के रूप में भी कोकोनट क्रश का कोई जवाब नहीं है. यही कारण है कि आजकल लोग कोल्डड्रिंक या आइसक्रीम की बजाय इस तरह के नैचुरल और हेल्दी विकल्प को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. खरगोन जैसे शहर में इस अनोखे स्वाद ने लोगों को आकर्षित किया है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

खरगोन में सिर्फ यहां मिलेगा ये खास ड्रिंक, पी लिया तो कोल्डड्रिंक भूल जाएंगे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-sanwariya-coconut-crush-stall-have-many-flavors-of-tasty-and-healthy-coconut-crush-local18-9603517.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img